हिट एंड रन नियम के विरोध में उतरे ट्रक ड्राइवर:बहरोड़ में NH-48 पर पर जाम, 10 किलोमीटर तक लगीं कतारें
पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया।
भारतीय न्याय दंड संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों के नियम सख्त हो गए हैं। इसे लेकर ट्रक ड्राइवरों ने रोष जताया। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शनिवार शाम 6 बजे गूंती गांव में ट्रक ड्राइवरों ने वाहनों को रोककर दिल्ली जयपुर हाईवे (NH-48) पर जाम लगा दिया।
इस दौरान हाईवे के दोनों ओर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में निजी वाहन, रोडवेज बस, एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं के वाहन फंस गए। हालांकि घटना की सूचना के बाद 7.30 बजे बहरोड़ व पनियाला थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया।
दिल्ली से जयपुर जा रही बस में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
हिट एंड रन को नियमों को लेकर जताया विरोध
वाहन चालकों का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में नियम सख्त हो गए हैं। नए नियम के तहत हिट एंड रन केस में वाहन चालक पर 7 लाख का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इसे लेकर वाहन चालकों की यूनियन ने आह्वान किया कि जो वाहन जहां खड़ा है, उसे वहीं छोड़कर चले जाएं।
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।
10 किलोमीटर लंबा जाम लगा
गूंती गांव (बहरोड़) में NH 48 पर जाम के दौरान दोनों ओर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान बस में सवार एक यात्री की तबीयत भी बिगड़ गई। घटना की सूचना के बाद डीएसपी तेज कुमार पाठक, बहरोड़ थाना अधिकारी राजपाल सिंह यादव, पनियाला थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा सहित बहरोड़ सदर थाने का जाब्ता और QRT मौके पहुंचे।
जहां वाहन चालकों से समझाइश की कोशिश की। नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग भी किया। ट्रक ड्राइवरों को मौके से हटा कर ट्रैफिक सुचारु कराया गया।
Add Comment