NATIONAL NEWS

हेमेटोलॉजी विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार 19 फरवरी को फिजिशियन्स, पिडियेट्रिशियन, पैथोलॉजी डॉक्टर्स के लिए उपयोगी रहेगा सेमिनार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 18 फरवरी, बीकानेर। हेमेटोलॉजी विषय पर रविवार को होटल पार्क पैरेडाईज में राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन सुबह 11 से सांय 5 बजे तक होने जा रहा है। इस सेमिनार में बीकानेर एवं अन्य जिलों से फिजिशियन्स, पिडियेट्रिशियन्स, पैथोलॉजी डॉक्टर्स भाग लेगें, इस सेमिनार में दिल्ली, जयपुर तथा बीकानेर से विभिन्न विशेषज्ञ वक्ता अपना उद्बोधन देगें।

उल्लेखनीय है कि हेमेटोलॉजी रक्त एवं रक्त उत्पाद एवं उससे संबंधित बीमारीयों का विषय है, इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य इन बीमारीयों को देखने वाले डॉक्टर्स जैसे से फिजिशियन्स, पिडियेट्रिशियन्स, पैथोलॉजिस्ट को इन बीमारीयों मे होने वाले नविन अनुसंधानों एवं इलाज से संबंधित बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
इस सेमिनार में अब तक 200 से अधिक प्रतिभागी डॉक्टर्स ने अपना पंजीकरण करवाया है। दिनांक 18 फरवरी को इससे संबंधित एक वर्कशॅप का आयोजन रखा गया है इसमें वक्ता ट्रेनि डॉक्टर्स को पेरिफरल ब्लड फिल्म तथा बोनमेरो जांच का प्रशिक्षण देगें, तथा 19 फरवरी को मुख्य कांफ्रेंस का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा रक्त से संबंधित बीमारियों के बारे में व्यख्यान दिया जाएगा।

सेमिनार का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन बीकानेर एकेडमिक रिसर्च एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया जा रहा है, एवं इसमें मेडिसिन, पिडियेट्रिक्स, पैथेलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग तथा एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स, एसोसिशन्स ऑफ पिडियेट्रिशियन्स एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सहयोग शामिल है।

इस सेमिनार के आयोजन समिति कि कार्यकारी समिति में डॉ. गुंजन सोनी संरक्षक, डॉ. संजय कोचर आयोजन अध्यक्ष, डॉ. परमेन्द्र सिरोही सचिव एवं डॉ. पंकज टांटीया संयुक्त सचिव है।
ये रहेगें मुख्य वक्ता
डॉ. सुधीर मेहता ,डॉ. विष्णु शर्मा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, डॉ. राहूल भार्गव ईएसआईसी अस्पताल, डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, राजीव गांधी इंस्टिट्यूट नई दिल्ली, डॉ. प्रकाश सिंह नीम्स मेडिकल कॉलेज जयपुर, डॉ. पंकज मालूकानी जयपुर, डॉ. अंकिता जयसवाल कोर डायग्नोस्टिक गुडगांव, तथा एसपी मेडिकल कॉलेज
बीकानेर से डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. वनिता कुमार, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. जीएस तंवर, डॉ. विजेता मोदी, डॉ. पंकज टांटीया, डॉ. आयुशी श्रीवास्तव, डॉ. सोनम अल्हा आदि प्रमुख वक्ता रहेगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!