NATIONAL NEWS

हॉटस्टार स्पेशलस के एस्केप लाइव में जैसलमेर के दीने खान की आवाज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हॉटस्टार स्पेशलस के एस्केप लाइव में जैसलमेर के दीने खान की आवाज

विश्व का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल प्लेटफॉर्म में शुमार हॉटस्टार प्लस डिजनी के सामाजिक थ्रिलर में जैसलमेर के चेलक गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दीने खान ने आवाज दी है। हॉटस्टार स्पेशल एस्केप का लाइव ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इसके लॉन्च होते ही मात्र एक दिन में 6 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।
इसके मुख्य म्यूजिक डायरेक्टर अदवेट नेमलेकर है। तथा मुख्य किरदार में सिदार्थ सर , जावेद जाफरी,श्वेता त्रिपाठी, स्वास्तिका मुखर्जी, गायत्री गिल,राहुल कुमार तिवारी एवं सिदार्थ तिवारी सर है।
यह 20 मई को रिलीज होगा । दिने खान की इस प्रस्तुति से दिने खान के समस्त प्रंशसको एवं सम्पूर्ण राजस्थान में खुशी की लहर है। तथा 20 इसके पूर्ण रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
हॉटस्टार के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति ,
संगीत को दर्शाया जाएगा इसमें राजस्थानी संगीत का प्रतिनिधित्व दीने खान ने किया है।

दीनें खान विश्व लोकप्रिय मांगणियार सेडक्शन ग्रुप के अहम सदस्य है । वे मांगणियार सेडक्शन के साथ कलर्स टीवी पर प्रसारित इंडियाज गॉट टैलेंट में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है। तथा बॉलीवुड की मशहूर गायक श्रेया घोषाल के साथ भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है।

दिने खान फिल्म जूनियर किशोर कुमार बंगाल के झिरमिर गीत तथा एल्बम अदाओं के रियाज में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुके है । दिने खान हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, बंगाली ,तमिल भाषाओं के गीत गाने के अलावा सूफी, गजल ,कवाली गानों में पारंगत कलाकार है

आशीष विद्यार्थी है दीने खान की आवाज के दीवाने
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी दीने खान की आवाज के इस कदर दीवाने है की वो दिने खान की आवाज सुनने सपरिवार उनके गांव चेलक आए थे। तथा उनके हर खुशी के कार्यक्रम में दीने खान अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करते है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!