होटल में बच्ची से रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार:मां और दादी को बोला- मैं बच्ची को लाता हूं; वारदात के बाद गोद में लेकर लौटा
दौसा
आरोपी अनिल मीणा की बापर्दा गिरफ्तारी की गई है।
दौसा के होटल में शादी समारोह के दौरान 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले दरिंदे को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने पहले शराब पी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने शनिवार शाम को मामले का खुलासा किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- आरोपी अनिल कुमार मीणा (28) पुत्र किशोरीलाल सैंथल मोड़ के पास मधुर विहार कॉलोनी में रहता है। मूल रूप से वह जयपुर जिले के आंधी कस्बे के बाढ़ रसूलपुरा का रहने वाला है। उसने वारदात से पहले शराब पी रखी थी। उसका घर होटल के आस-पास है। वारदात की रात वह यहां घूम रहा था। आरोपी अनिल बच्ची का रिश्तेदार नहीं है।
जांच में शामिल टीमों के सदस्य और बापर्दा आरोपी अनिल मीणा।
मदद के बहाने होटल में घुसा, रेप किया
शेखावत ने बताया- दौसा के कोतवाली थाना इलाके के होटल कम मैरिज गार्डन में 7 दिसंबर गुरुवार को शादी समारोह था। दोनों पक्षों के लोग व्यस्त थे। पीड़िता की मां ने अपनी 2, 4 और 6 साल की बच्चियों को होटल के हॉल में सुलाया था।
शादी समारोह से निकलते वक्त रात 11 बजे बच्ची, मां व दादी हॉल से एक-एक बच्ची को बाहर खड़ी पिकअप तक ले आईं। गेट पर आरोपी मंडरा रहा था। तीसरी बड़ी बच्ची को अंदर से लाने के लिए महिलाएं किसी परिचित को ढूंढ रही थीं। इस दौरान आरोपी ने उनकी बातचीत सुनकर कहा कि आप चलो मैं लेकर आता हूं।
अनिल अंदर गया तो हॉल में बच्ची अकेली सो रही थी। मौका पाकर उसने बच्ची से रेप किया। बच्ची चिल्लाई तो आरोपी उसे चुप कराते हुए गोद में लेकर बाहर आया और दादी को थमा दिया। इसके बाद वह मैरिज गार्डन में इधर-उधर घूमकर गार्डन के पास स्थित अपने घर चला गया।
10 टीमें, 250 पुलिसकर्मी, 500 लोगों से पूछताछ
पुलिस टीम ने वर वधु पक्ष के करीब 300 लोगों से गहन पूछताछ की। होटल के कर्मचारियों, फोटो-वीडियोग्राफर, कैटरिंग के लोगों समेत 200 अन्य लोगों से बातचीत की गई। होटल के आस-पास लगे 150 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। शादी में खींचे गए करीब 900 फोटोग्राफ व 4 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी गई।
दौसा साइबर सेल की मदद ली गई। शहर के असामाजिक तत्वों और आपराधिक रिकॉर्ड के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी अनिल मीणा (28) पुत्र किशोरी लाल निवासी बाढ रसूलपुरा थाना आंधी जिला जयपुर हाल निवासी मधुर विहार कॉलोनी सैंथल रोड दौसा को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
मौके से डॉग स्क्वाड टीम ने साक्ष्य जुटाए।
मैरिज गार्डन के पास ही है घर
आरोपी अनिल मीणा होटल के पास ही रहता है। शादी समारोह के वक्त वह होटल के आस-पास मंडरा रहा था। होटल के अंदर जाकर बच्ची को लाने में उसे 20 मिनट लगे। बच्ची उस वक्त कराह रही थी। परिजनों ने समझा कि बच्ची में नींद के कारण चिड़चिड़ाहट है। बाद में बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो परिजन दौसा हॉस्पिटल ले गए, जहां रेप का पता चला। पिता ने दौसा के महिला थाने में देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक- आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है लेकिन वह शराब पीने का आदी है और बदमाश प्रवृति का है। घटना के वक्त भी वह शराब के नशे में था। आरोपी ने बीए, आईटीआई, पॉलिटेक्नीक की पढ़ाई की है। साथ ही कॉम्पिटिशन की तैयारी की बात भी कही है।
होटलों-मैरिज गार्डन को सीसीटीवी चालू रखने को लेकर पाबंद करेंगे
होटल के सीसीटीवी बंद थे, इसके कारण आरोपी की तुरंत पहचान नहीं हो सकी। छोटे होटलों और मैरिज गार्डन में सीसीटीवी चालू हालत में रहना जरूरी है। इसके लिए जिला कलेक्टर से निवेदन करेंगे कि वे इलाके में इस तरह होटलों में सीसीटीवी को चालू हालत में रखने के लिए पाबंद करें। कमिश्नरेट की ओर से इस तरह के आदेश भी निकाले जाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- रेंज आईजी उमेश दत्ता के नेतृत्व में एसपी वंदिता राणा, एडिशनल एसपी शिव शंकर लाल शर्मा, सीओ महुवा प्रेम बहादुर, सीओ सिटी कालूराम, सदर एसएचओ, नांगल राजावतान, सैंथल एसएचओ के अलावा कई एसएचओ व कोतवाल टीम में शामिल रहे।
मामले में रेंज आईजी उमेश दत्ता और एसपी वंदिता राणा मौके पर पहुंचे थे।
बच्ची को नींद आई तो हॉल में सुला दिया
जेके लोन अस्पताल में बच्ची के परिजनों ने बताया- गुरुवार रात मैरिज गार्डन में स्टेज कार्यक्रम के दौरान रात 10.30 बजे के करीब बच्चियों को नींद आने लगी तो मां ने अपनी तीन बच्चियों को बड़े हॉल में दूसरे बच्चों के साथ सुला दिया था। पीड़िता का परिवार अलवर जिले के एक गांव का रहने वाला है। यह परिवार गांव से एक दिन पहले ही शादी में आ गया था।
बच्ची फिलहाल जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में एडमिट है। शुक्रवार को उसकी सर्जरी की गई है। डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी सफल रही। बच्ची की हालत स्थिर है।
Add Comment