रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से जैसलमेर-जयपुर, जैसलमेर-काठगोदाम, लालगढ-जैसलमेर- लालगढ एवं जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवाओं का मार्ग के स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही इन रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं का स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:-
- गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 24.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से जयपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 24.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से ओसियां के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 28.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से जोधपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 28.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से लालगढ के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
- गाडी संख्या 14704, लालगढ- जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 28.04.23 से लालगढ से प्रस्थान करेगी, का लालगढ से जैसलमेर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परितर्वन किया जा रहा है।
नोट:- उपरोक्त रेलसेवाओं का मार्ग में पोकरण स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
Add Comment