NATIONAL NEWS

12 जिले दीपावली पर सस्ती बिजली से होंगे रोशन:सामूहिक रोशनी के लिए 4 रुपए 47 पैसे बिजली सस्ती, तुरंत मिलेंगे अस्थाई कनेक्शन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

12 जिले दीपावली पर सस्ती बिजली से होंगे रोशन:सामूहिक रोशनी के लिए 4 रुपए 47 पैसे बिजली सस्ती, तुरंत मिलेंगे अस्थाई कनेक्शन

जयपुर डिस्कॉम एरिया में आने वाले 12 जिलों में दीपावली के त्योहार पर सामूहिक रूप से सजावटी रोशनी के लिए टेम्परेरी कनेक्शन लेने पर बिजली सस्ती रेट्स पर मिलेगी। इनमें जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक और करौली जिले शामिल हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने दीपावली पर टेम्परेरी बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करने वाले बाजारों के व्यापार मंडलों के साथ ही संस्थाओं को सामान्य रेट पर बिजली देने का फैसला लिया है।

दरअसल, जयपुर डिस्कॉम 500 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं के अघरेलू कनेक्शन पर 8.95 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूलता है। लेकिन अस्थायी कनेक्शन पर डेढ़ गुना टैरिफ यानी 13.42 रुपए प्रति यूनिट की कैल्कुलेशन से बिल बनता है। लेकिन अब 4.47 रुपए प्रति यूनिट का फायदा होगा। इसके अलावा 135 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स के चार्ज देने होंगे। डिस्कॉम के वाणिज्य अधीक्षण अभियंता पी.के. गुप्ता की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिवाली पर बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए अस्थाई कनेक्शन जारी किए जाते हैं। जयपुर के व्यापार मंडलों के अलावा नगर निगमों, जयपुर विकास प्राधिकरण आदि की ओर से 25 किलोवाट क्षमता से ज्यादा के अस्थाई कनेक्शन लिए जाते है, इन कनेक्शनों से अघरेलू श्रेणी की वर्तमान सामान्य दरों से राशि वसूल की जाएगी।

जयपुर में 80 से ज्यादा बाजारों को सब्सिडाइज रेट पर मिलेगी बिजली।

जयपुर में 80 से ज्यादा बाजारों को मिलेगी सब्सिडाइज रेट पर बिजली

इस फैसले से सिर्फ जयपुर शहर में ही 80 से ज्यादा बाजारों को दीपावली पर रोशनी की सजावट के लिए सब्सिडाइज रेट पर बिजली मिलेगी। व्यापार मंडलों को सजावट के टेम्परेरी बिजली कनेक्शन पर कॉमर्शियल की सिंगल टैरिफ यानी 8.95 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा। सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर डिस्कॉम की कॉमर्शियल विंग ने इसके आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग बैठक में बाजारों को हर साल की तरह रियायती रेट पर सस्ती बिजली देने को कहा था। जिसके बाद डिस्कॉम की कॉमर्शियल विंग के सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर पीके गुप्ता ने आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है रकि दीपावली पर सामूहिक सजावट के लिए व्यापार मंडलों, नगर निगम, जेडीए आदि को 25 किलोवाट कैपेसिटी से ज्यादा के अस्थाई बिजली कनेक्शन से अघरेलू श्रेणी की वर्तमान सामान्य रेट से बिल वसूलने का निर्णय लिया है।

दीपावली से पहले सभी कनेक्शन जारी करने के निर्देश

जयपुर डिस्कॉम के एमडी अजीत कुमार सक्सेना ने दीपावली पूर्व मेंटिनेंस कार्य की समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को दीपावली पर बिना व्यवधान बिजली आपूर्ति और सभी नए आवेदनों के कनेक्शन दीपाीवली से पहले जारी करने के निर्देश दिए हैं।

रोशनी के त्योहार पर 5 की बजाय 7 दिन मिलेगी छूट

बिजली के बिलों में यह छूट 5 दिन के दीपोत्सव की बजाय 7 दिन के लिए मिलेगी। क्योंकि ज्यादातर व्यापार मण्डल और संस्थाएं 7 दिन के लिए रोशनी की सजावट करना चाहते हैं। व्यापार मण्डलों ने धनतेरस के दो दिन पहले से रोशनी शुरू करवाने का प्लान किया है। जो दीपावली के दो दिन बाद तक जारी रहेगी। दीपावली के अगले दिन भाई दूज रहता है। व्यापार मंडलों, बाजारों, मॉल्स ने दीपावली पर सुंदर सजावट करने का प्लान किया है।

2 साल के कोविड पीरियड के बाद चमक-दमक के साथ मनेगी दीपावली सुहानी

कोविड महामारी के 2 साल के कठिन पीरियड के बाद इस बार दीपावली सुहानी होगी। चमक दमक के साथ बाजार रोशन होंगे। घर-दुकान, प्रतिष्ठानों पर सुंदर रोशनी की भव्य सजावट होगी। बाजारों में पैसा बरसेगा। लोग खरीदारी को उमड़ेंगे। इसलिए व्यापार मंडलों ने भी दीपावली की सजावट दो दिन एक्स्ट्रा करने के लिए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है।

दीपावली से पहले सभी आवेदकों को बिजली कनेक्शन होंगे जारी

जयपुर डिस्कॉम एमडी अजीत कुमार सक्सेना ने सभी आवेदकों को नए कनेक्शन दीपावली से पहले जारी करने को कहा है। सभी सर्किल सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर और सम्भागीय चीफ इंजीनियर्स को सख्त निर्देश देते हुए दीपावली पर सभी उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली सप्लाई देने को कहा है। जयपुर, कोटा और भरतपुर के चीफ इंजीनियर्स को दीपावली पर होने वाली सामूहिक सजावट और रोशनी के कारण बढ़ने वाली बिजली लोड के मुताबिक हायर कैपेसिटी के ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा है। दिवाली पर सामूहिक सजावट के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन के आवेदन मिलने पर तुरंत कनेक्शन जारी करने को कहा गया है। दिवाली से पहले जरूरी सामान जैसे- केबल, मीटर्स उपलब्ध कराने के बंदोबस्त भी किए गए हैं।

जयपुर डिस्कॉम एरिया में ही आदेश क्यों ?

JVVNL के MD अजीत कुमार सक्सेना के मुताबिक जयपुर डिस्कॉम एरिया में दीपावली पर भव्य सजावट और रोशनी होती है। जयपुर समेत विभिन्न जिलों के व्यापार मंडलों और संस्थाओं की सामान्य रेट पर बिजली कनेक्शन देने की मांग उठ रही थी। इसलिए यह फैसला लिया गया है।

अजीत कुमार सक्सेना, एमडी, जयपुर डिस्कॉम

अजीत कुमार सक्सेना, एमडी, जयपुर डिस्कॉम

दीपावली पर सामूहिक सजावट के लिए सामान्य दर पर ही टेम्परेरी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। आवेदनों के आधार पर प्राथमिकता से कनेक्शन देने का काम होगा। 25 किलोवाट से ज्यादा लोड के कनेक्शन लेने पर जयपुर डिस्कॉम के तहत आने वाले सभी 12 जिलों में कॉमर्शियल की सिंगल टैरिफ यानी 8.95 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा। – अजीत कुमार सक्सेना, एमडी, जयपुर डिस्कॉम

CM की हिदायत के बाद दीपावली से पहले बिजली कटौती पर फटकार।

CM की हिदायत के बाद दीपावली से पहले बिजली कटौती पर फटकार।

दिवाली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक बिजली कटौती नहीं होगी

दीपावली के त्योहारी सीजन में प्रदेशभर में बिजली कटौती नहीं होगी। CM अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की सख्त हिदायत के बाद जयपुर,जोधपुर और अजमेर तीनों डिस्कॉम कंपनियों को डिस्कॉम चेयरमैन और प्रिंसिपल सेक्रेट्री भास्कर ए सावंत ने इसके निर्देश दिए हैं। दीपावली का त्योहार सिर पर आ गया है। अब तक मेंटीनेंस वर्क जारी रखने और रोजाना 4-4 घंटे की बिजली कटौती पर भी डिस्कॉम्स मैनेजमेंट को कड़ी फटकार लगाई गई है। दिवाली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक मेंटीनेंस वर्क रूटीन वर्क और बिजली कटौती पूरी तरह बंद रहेंगे।

आज दिवाली मेंटीनेंस के कारण बिजली कटौती होगी।

आज दिवाली मेंटीनेंस के कारण बिजली कटौती होगी।

दिवाली मेंटीनेंस वर्क के कारण आज इन इलाकों में इस समय बिजली बंद रहेगी

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद

लक्ष्मी कॉलोनी,बोहरा जी का बाग़, सरस्वती कॉलोनी, टोंक फाटक, बी-ब्लॉक महेश नगर, बाल नगर,22 गोदाम गली नंबर 1 से 7 तक, पीयूष पथ, केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 बजाज नगर, शान्ति नगर दुर्गापुरा, मुक्ततानन्द नगर,निर्माणनगर-E, रानीसती नगर और आस-पास का प्रभावित क्षेत्र। टैगोर नगर, शालीमार बाग, मरुधर नगर और आस-पास का क्षेत्र

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद

घूमर होटल, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के आसपास, S ब्लॉक महेश नगर, डिवाइन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी -I, शहीद का गट्टा टोंक रोड़, जैन प्लाईवुड टोंक रोड़, महावीर नगर, बजरंग विहार,देवी नगर,कटेवा नगर,एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र। गोविंद नगर, गोपाल नगर, संजय नगर और आस-पास का क्षेत्र।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!