NATIONAL NEWS

13वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल इन्विटेशनल ऑनलाईन काता टुर्नामेन्ट में बीकानेर को 23 मैडल जिसमे 17 मैडल लड़कियों के नाम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। निपान बुडो सुगो इन्टरनेशनल तथा निपान केनजुत्सु एण्ड कोबुडो फेडरेशन इण्डिया द्वारा 13वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल इन्विटेशनल आॅनलाईन काता चैम्पियनशिप का आयोजन मुम्बई मुख्यालय द्वारा किया गया । जिसमे बीकानेर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 मैडल जीते हैं।
कूडो एसोसियेशन आॅफ बीकानेर की सचिव सेन्सई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट, जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैम्पियनशिप एनबीएसआईआई, मुगेरियु हेयडो नीचीरियू काय के विभिन प्रकार के काता का प्रदर्शन भारत वर्ष के 1500 खिलाडियों ने किया । इस दो दिवसीय रोमांचक चैम्पियनशिप में पी एस टी मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मेल वर्ग में आयुष गोयल ने गोल्ड, तनिष्क सैन, देव जावा ने सिल्वर व् लकी चांवरिया, आरव सचदेवा, प्रणित बर्मन को ब्रॉन्ज़ मैडल तथा फीमेल वर्ग में गरिमा सुथार, शिवांगी परिहार ने गोल्ड, खुशबु चांवरिया, अनमोल तेजी, सिमरन कौर, हर्षिता सुथार ने सिल्वर व् निहारिका जांदू, दृष्टि पारीक, जिया तंवर,खुशी भाटी, विजयलक्ष्मी तंवर, प्रतिभा स्वामी, दीपाली हटिला, खुशाली शर्मा, मानवी भाटी तथा नंदिनी पड़िहार ने ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया है
सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने रेफरी की भूमिका निभाई ।
चैंपियनशिप के समापन के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार चेयरमैन शिहान अक्षय कुमार व हांशी मेहुल वोरा ने विडियो मैसेज के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।
बीकानेर के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार विश्नोई, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, सुशील यादव,दिव्या डुमरा, नीलम जौहरी, सुषमा रॉय तथा स्थानीय खिलाडियों ने बधाई दी व् प्रसन्नता जताई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!