TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION

16 IPS अधिकारियों के तबादले, एक विश्लेष्ण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*16 IPS अधिकारियों के तबादले, एक विश्लेष्ण*

*REPORT BY SAHIL PATHAN*

*क्या जल्दबाजी में निकाली गई थी 3 दिन पहले आई IPS की तबादला सूची, 3 दिन पहले ही 32 IPS अधिकारियों का हुआ था तबादला, आज आई सूची में 3 दिन पहले बदले गए 5 अधिकारियों का फिर से हुआ तबादला, IPS विकास कुमार को पहले IG, CID-CB लगाया, अब एटीएस में IG होंगे, प्रीति जैन को पहले चित्तौड़ से दौसा में SP लगाया, अब इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकेडमी में पोस्टिंग, राजीव पचार को पहले जोधपुर में डीसीपी लगाया, अब जयपुर में डीसीपी पूर्व लगाया, वंदिता राणा को पहले एसपी एसीबी हैड क्वार्टर लगाया, अब जयपुर में डीसीपी वेस्ट में पोस्टिंग, संजीव नैन को पहले SP, सीआईडी एसएसबी लगाया, अब दौसा में बनाया उनको SP, सिर्फ 3 दिन में इतने बदलावों के कारण उठ रहा यह सवाल, क्या बिना होमवर्क के जारी की गई थी 3 दिन पहले तबादला सूची जारी*

*एक बार फिर नहीं बदले गए एडीजी स्तर के अधिकारी, 3 दिन में करीब 40 IPS अधिकारियों के हो चुके तबादले, लेकिन दोनों सूचियों में नहीं आया किसी ADG स्तर के अधिकारी का नाम*

*IPS राजीव पचार को अब लगाया गया DCP ईस्ट के पद पर, दो दिन पहले आई लिस्ट में पचार को लगाया गया था जोधपुर, उस दिन की लिस्ट में राजीव पचार के नाम ने चौंकाया था सभी को, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से पचार का नाम चल रहा था जयपुर ईस्ट के लिए, आज आई तबादला सूची में आ गया राजीव पचार का नाम, DCP ईस्ट के पद पर हुआ राजीव पचार का तबादला, व्यवहार कुशल और इनेलिजेंट अफसरों में होती है पचार की गिनती, इससे पहले जयपुर में DCP नॉर्थ के पद पर भी रह चुके पचार, संकट के दौरान सरकार ने भी जताया था राजीव पचार पर विश्वास*

*अब होगा झुंझुनूं जिले का क्राइम कन्ट्रोल ! IPS मृदुल कच्छावा को लगाया गया है SP झुंझुनूं, वर्तमान में DCP साउथ के पद पर तैनात है मृदुल कच्छावा, इससे पहले धौलपुर और करौली में भी रह चुके है पुलिस कप्तान, दोनों स्थानों पर कच्छावा ने किया था शानदार काम, क्राइम कन्ट्रोल के साथ-साथ बेहतरीन पुलिसिंग का दिया था परिचय, इसीलिए अब मृदुल कच्छावा को दी गई है झुंझुनूं की कमान, क्योंकि झुंझुनूं जिले को माना जाता है क्राइम बेस जिला, ऐसे में अब धौलपुर और करौली का अनुभव आएगा काम*

*आखिर आ गए IPS योगेश गोयल अपने मनपसंद स्थान पर, योगेश गोयल को लगाया गया है DCP साउथ के पद पर, इससे पहले भी गोयल साउथ जिले निभा चुके ड्यूटी, एडिशन डीसीपी साउथ के पद पर कर चुके काम, प्रमोशन के बाद योगेश गोयल को था पोस्टिंग का इंतजार, पुलिस मुख्यालय के एक बड़े अधिकारी ने की थी गोयल की डिजायर, DCP साउथ के पद पर पोस्टिंग की डिजायर, क्योंकि योगेश गोयल की कार्यप्रणाली है एक्सीलेंट, साउथ जिला अपने आप में रखता है एक मत्वपूर्ण स्थान, विधानसभा, शासन सचिवालय, सिविल लाइंस जैसे इलाके आते है साउथ जिले में, ऐसे में काम आएगा योगेश गोयल का बेहतरीन अनुभव*

*तबादला सूची में भाग्यशाली 3 IPS, तीन IPS का जयपुर कमिश्नरेट से जयपुर कमिश्नरेट में ही हुआ तबादला, श्वेता धनखड़ को डीसीपी ट्रैफिक से टीसीपी मेट्रो में लगाया, प्रह्लाद कृष्णिया को डीसीपी पूर्व से जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक लगाया, योगेश गोयल को डीसीपी क्राइम से डीसीपी जयपुर पश्चिम में लगाया*

*जयपुर कमिश्नरेट में 3 साल बाद 3 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, इससे पहले 2019 में जयपुर कमिश्नरेट में थे 3 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, लक्ष्मण गौड़, अजय पाल लांबा, प्रसन्न खमेसरा थे जयपुर में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, अब एक बार फिर जयपुर पुलिस में होंगे तीन अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, अजय पाल लांबा, हैदर अली जैदी के अलावा कैलाश बिश्नोई होंगे जयपुर में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर*

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

ER. SAHIL PATHAN

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!