NATIONAL NEWS

199 सीटों के लिए वोटिंग जारी, राजस्थान में अपराह्न 3 बजे बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

199 सीटों के लिए वोटिंग जारी, राजस्थान में अपराह्न 3 बजे बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान

जयपुर: 199 सीटों के लिए राजस्थान वोटिंग प्रक्रिया जारी है. राजस्थान में मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह है. राजस्थान में अपराह्न 3 बजे बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ. अजमेर- 52.62%, अलवर- 58.13% मतदान हुआ. बांसवाड़ा- 59.76%, बारां- 61.05% मतदान हुआ. बाड़मेर- 56.92%, भरतपुर- 54.85 % मतदान हुआ. भीलवाड़ा- 54.70%, बीकानेर- 54.26% मतदान हुआ. बूंदी- 57.03%, चित्तौड़गढ़- 55.49% मतदान हुआ. चूरू- 56.17%, दौसा- 53.52% मतदान हुआ. राजस्थान में मतदाताओं में जोश है. सुबह से लोग कतारों में लगकर वोटिंग कर रहे है. वोटिंग के लिए प्रदेशवासियों का उत्साह चरम पर है. बुजुर्ग, दिव्यांग,महिला और युवा ले रहे बढ़-चढ़कर भाग लिया. अब बारी है अभी तक मतदान से वंचित जिम्मेदारों की. वोटिंग के लिए 3 घंटे से भी कम का समय बचा है. ऐसे में फर्स्ट इंडिया अपील करता है, जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने मताधिकार प्रयोग करें और स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए. 

प्रदेश में 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान:
अजमेर- 52.62%, अलवर- 58.13% मतदान
बांसवाड़ा- 59.76%, बारां- 61.05% मतदान
बाड़मेर- 56.92%, भरतपुर- 54.85 % मतदान
भीलवाड़ा- 54.70%, बीकानेर- 54.26% मतदान
बूंदी- 57.03%, चित्तौड़गढ़- 55.49% मतदान
चूरू- 56.17%, दौसा- 53.52% मतदान
धौलपुर- 62.75%, डूंगरपुर- 54.18% मतदान
श्रीगंगानगर- 58.34%, हनुमानगढ़- 61.64% मतदान
जयपुर- 55.75%, जैसलमेर- 63.48% मतदान
जालोर- 52.23%, झालावाड़- 60.47% मतदान
झुंझुनूं- 55.73%, जोधपुर- 52.48% मतदान
करौली- 53.61%, कोटा- 56.35 % मतदान
नागौर- 54.25%, पाली- 49.79% मतदान
प्रतापगढ़- 60.11%, राजसमंद- 54.48% मतदान
सवाईमाधोपुर- 53.27%, सीकर- 55.98% मतदान
सिरोही- 53.55%, टोंक- 57.29%, उदयपुर- 53.28% मतदान हुआ

प्रदेश में 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान:
अजमेर- 37.86%,अलवर- 42.23% मतदान
बांसवाड़ा- 42.44%, बारां- 45.75% मतदान
बाड़मेर- 39.05%, भरतपुर- 40.89 % मतदान
भीलवाड़ा- 39.74%, बीकानेर- 39.39% मतदान
बूंदी- 41.21%, चित्तौड़गढ़- 40.96% मतदान
चूरू- 40.66%, दौसा- 37.28% मतदान
धौलपुर- 46.30%, डूंगरपुर- 38.73% मतदान
गंगानगर- 43.29%, हनुमानगढ़- 44.68% मतदान
जयपुर- 40.32%, जैसलमेर- 45.13% मतदान
जालोर- 38.04%, झालावाड़- 45.38% मतदान
झुंझुनूं- 40.19%, जोधपुर- 37.68% मतदान
करौली- 39.12%, कोटा- 42.55 % मतदान
नागौर- 38.69%, पाली- 36.75% मतदान
प्रतापगढ़- 43.15%, राजसमंद- 39.91% मतदान
सवाईमाधोपुर- 39.09%, सीकर- 39.83% मतदान
सिरोही- 39.24%, टोंक- 41.36%, उदयपुर- 37.60% मतदान हुआ 

राजस्थान में 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत हुआ मतदान:
अजमेर- 23.43%,अलवर- 26.15% मतदान
बांसवाड़ा- 26.37%, बारां- 28.91% मतदान
बाड़मेर-22.11%,भरतपुर- 27 % मतदान
भीलवाड़ा- 23.85%, बीकानेर- 24.52% मतदान
बूंदी- 25.42%, चित्तौड़गढ़- 24.87% मतदान
चूरू- 25.09%, दौसा- 22.73% मतदान
धौलपुर- 30.25%,डूंगरपुर- 22.82% मतदान
गंगानगर- 28.22%, हनुमानगढ़- 29.16% मतदान
जयपुर- 25.19%, जैसलमेर- 25.24% मतदान
जालोर- 23.24%,झालावाड़- 28.48% मतदान
झुंझुनूं- 24.57%,जोधपुर- 22.58% मतदान
करौली- 24.61%,कोटा- 26.97 % मतदान
नागौर- 23.67%, पाली- 22.66% मतदान
प्रतापगढ़- 22.40%, राजसमंद- 21.98% मतदान
सवाईमाधोपुर- 24.32%, सीकर- 25.02% मतदान
सिरोही-24.19%, टोंक- 25.16%, उदयपुर- 21.0% मतदान

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान:
अजमेर- 9.04%,अलवर- 9.95% मतदान
बांसवाड़ा- 10.18%,बारां- 12.97% मतदान
बाड़मेर-7.90%,भरतपुर- 10.80% मतदान
भीलवाड़ा- 9.24%,बीकानेर- 9.71% मतदान
बूंदी- 10.38%,चित्तौड़गढ़- 9.27% मतदान
चूरू- 10.34%,दौसा- 8.93% मतदान
धौलपुर- 12.66%,डूंगरपुर- 6.76% मतदान
गंगानगर- 11.84%,हनुमानगढ़- 12.01% मतदान
जयपुर- 9.90%, जैसलमेर- 7.50% मतदान
जालोर- 8.97%,झालावाड़- 10.66% मतदान
झुंझुनूं- 10.22%,जोधपुर- 8.54% मतदान
करौली- 10.49%,कोटा- 11.03% मतदान
नागौर- 8.97%,पाली- 8.35% मतदान
प्रतापगढ़- 10.34%,राजसमंद- 9.92% मतदान
सवाईमाधोपुर- 9.85%,सीकर- 10.20% मतदान
सिरोही- 9.54%,टोंक- 10.36%,उदयपुर- 9.04% मतदान

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे है. मतदान के लिए टोंक में उत्साह है. 92 साल की बुज़ुर्ग मतदाता बजरंगी देवी मतदान करने पहुंची. बजरंगी देवी को व्हील चेयर पर मतदान कराने परिजन लाए. नगर परिषद में बनाए गए मतदान केंद्र नंबर 183 पर मतदान किया.  इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने सपरिवार मतदान किया. पैतृक गांव सावर में पत्नि वीरा शर्मा, पुत्र सागर शर्मा के साथ मतदान किया. मतदान से पूर्व भगवान देवनारायण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदान कर दिया है. सीएम गहलोत ने परिवार समेत मतदान किया है. सीएम गहलोत जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में मतदान किया. 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!