2.88 प्रतिशत कम रेट में टेंडर:श्रीगंगानगर बाइपास तक 6 लेन रोड बनेगी एंपावर्ड बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार
म्यूजियम सर्किल से श्रीगंगानगर रोड पर जयपुर बाईपास तक करीब 11 किमी 6 लेन रोड के टेंडर हो गए हैं। इसके लिए 28 करोड़ रुपए की लागत मानी गई थी और टेंडर 2.88 प्रतिशत कम रेट में खुला है। म्यूजियम सर्किल से श्रीगंगानगर रोड पर जयपुर बाईपास तक 11 किमी 6 लेन रोड बनाई जाएगी। शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर हाइवे पहले ही 6 लेन हो चुके हैं। केवल श्रीगंगानगर हाइवे बचा था। अब इसे भी 6 लेन बनाया जाएगा।
सोमवार को इसका टेंडर 28 करोड़ से 2.88 प्रतिशत कम रेट में हो गया है। अब इसे जयपुर एंपावर्ड बोर्ड को भेजा जाएगा जहां से स्वीकृति मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से आर्डर जारी किए जाएंगे। म्यूजियम से उरमूल सर्किल तक अभी 2 किमी तक 4 लेन रोड है जिस पर जहां-जहां जगह मिलेगी, चौड़ा किया जाएगा। उसके बाद उरमूल सर्किल से बीछवाल में 7 किमी तक 4 लेन और उससे आगे श्रीगंगानगर-जयपुर बाईपास तक दो किमी टू लेन रोड को 6 लेन बनाया जाएगा।
Add Comment