NATIONAL NEWS

20 IPS तबादला सूची एक विश्लेषण आखिर क्यों हुआ तबादला जानें एक क्लिक में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आखिर JDA को लेकर क्यों बदला सरकार ने अपना फैसला ?, लंबे समय बाद सरकार ने JDA में की थी DIG की पोस्टिंग, 1 जनवरी को आई लिस्ट में DIG हरेंद्र महावर की JDA में की थी पोस्टिंग, लेकिन आज जारी हुई सूची में JDA में DIG हरेंद्र महावर का किया गया फिर तबादला, अब JDA में ना तो SP की पोस्टिंग और ना ही DIG की पोस्टिंग, ASP रघुवीर सैनी अब होंगे JDA में प्रवर्तन शाखा के कर्ता-धर्ता, इसके साथ ही JDA में कायम रहेगी गौरव गोयल के हाथ सिंगल कमान

उप महानिरीक्षक स्तर पर 3 बदलाव, एसओजी जयपुर में सत्येंद्र सिंह उप महानिरीक्षक, SSB जोधपुर में उप महानिरीक्षक बने हरेंद्र कुमार महावर, पुलिस रेलवेज में उप महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी मिली राजेश सिंह को

महानिरीक्षक के स्तर पर 3 बदलाव, जोधपुर रेंज में पी. राम जी को लगाया महानिरीक्षक, APO ओमप्रकाश-1 को बीकानेर रेंज में महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी, जबकि प्रफुल्ल कुमार अब एटीएस जयपुर में होंगे महानिरीक्षक

नॉन परफ़ॉर्मर पुलिस अधीक्षकों की हुई छुट्टी, भरतपुर SP देवेंद्र विश्नोई को भेजा गया RAC बटालियन, पुलिस मुख्यालय के कई अभियानों में लगातार पीछे था भरतपुर जिला, कई बार अपराध समीक्षा बैठक में DGP ने जताई थी SP के कामकाज को लेकर नाराजगी

जोधपुर रेंज आईजी को जोधपुर में ही बड़ी ज़िम्मेदारी, नवज्योति गोगोई बने जोधपुर के पुलिस कमिश्नर, अभी तक जोधपुर में रेंज आईजी थे गोगोई, गोगोई के अच्छे काम को देखते हुए उन्हें मिला बड़ा इनाम

सिर्फ़ 22 दिन में ही 2 IPS अधिकारियों का फिर हुआ तबादला, नए साल पर आई लिस्ट में हरेंद्र महावर को JDA में लगाया गया था DIG, लेकिन आज आई सूची में हरेंद्र महावर का फिर हुआ तबादला इस बार उन्हें भेजा SSB जोधपुर, इसी तरह नए साल पर आई लिस्ट में DIG राजेश सिंह को लगाया गया था SOG, आज आई लिस्ट में राजेश सिंह का फिर हुआ तबादला अब उन्हें रेलवेज में लगाया DIG

सूची में सबसे सरप्राइजिंग है पी रामजी का नाम, पीराम जी को लगाया गया है जोधपुर रेंज में IG, 10 साल बाद मिली है IPS पीराम जी को फील्ड पोस्टिंग, लंबे समय से मुख्यधारा की पोस्टिंग से दूर चल रहे थे पीराम जी, जोधपुर रेंज आईजी के लिए कई IPS अधिकारी कर रहे थे प्रयास, लेकिन IPS पी रामजी को सरकार ने दी बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

किस्मत के धनी निकले राममूर्ति जोशी, भिवाड़ी में SP रहते खास अच्छी नहीं थी जोशी की परफॉर्मेंस, इलाके के अधिकतर विधायक भी जोशी के काम से थे असंतुष्ट, पुलिस मुख्यालय भी भिवाड़ी में पुलिस के काम से नहीं था संतुष्ट, राममूर्ति जोशी का भिवाड़ी से तो हुआ तबादला, लेकिन उन्हें मिला है नागौर जैसा महत्वपूर्ण जिला

सिर्फ 22 दिन में भरतपुर रेंज के सभी 4 SP का हुआ तबादला, नए साल पर आई सूची में धौलपुर SP केसर सिंह, करौली SP मृदुल कच्छावा, सवाईमाधोपुर SP राजेश सिंह का हुआ था तबादला, आज सूची में भरतपुर SP देवेंद्र विश्नोई का भी किया गया तबादला, इस तरह सिर्फ 22 दिन में भरतपुर रेंज के 4 जिलों मे लगे 4 नए SP

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!