Home » Super Star प्रभास का सपना हुआ पूरा, डैड की बर्थ एनिवर्सरी पर खरीदी लेम्बॉर्गिनी कार सुपरस्टार प्रभास की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना आज पूरा हो गया है. जी हां, प्रभास ने आज अपनी पसंदीदा कार लेम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर कार खरीदी है,
Politics

Super Star प्रभास का सपना हुआ पूरा, डैड की बर्थ एनिवर्सरी पर खरीदी लेम्बॉर्गिनी कार सुपरस्टार प्रभास की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना आज पूरा हो गया है. जी हां, प्रभास ने आज अपनी पसंदीदा कार लेम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर कार खरीदी है,

Super Star प्रभास का सपना हुआ पूरा, डैड की बर्थ एनिवर्सरी पर खरीदी लेम्बॉर्गिनी कार
जयपुरः सुपरस्टार प्रभास की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना आज पूरा हो गया है. जी हां, प्रभास ने आज अपनी पसंदीदा कार लेम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर कार खरीदी है, जिसकी कीमत पूरे 6 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही प्रभास के कार कलेक्शन में एक और बड़ी कार का नाम एड हो गया है.
गौरतलब है कि अपने पिता सूर्य नारायण राजू की बर्थ एनिवर्सरी के दिन उन्होंने ये कार खरीदी है. हाल ही में कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार से कवर हटाया जा रहा है और प्रभास हैदराबाद की गलियों में इसे राइड कर रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रभास के पास पहले से ही जगुआर एक्सजे, रॉल्स रॉयस फैंटम, बीएमडब्ल्यू एक्स, रेंज रोवर, सेंडान स्कोडा सुपर्ब जैसी लग्जरी कार्स हैं.

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!