कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21, दुनिया और भारत के लिए काफी चुनौती भरा रहा है। सरकार ने महामारी के कारण लोगों को हुई आर्थिक कठिनाई को कम करने के लिए समय-समय पर कई पहल की है। व्यक्तिगत और व्यावसायिक करदाताओं को तत्काल राहत देने के लिए सरकार ने ज्यादातर लंबित टैक्स रिफंड को तत्तपरता के साथ जारी कर दिए हैं।
इस आधार पर एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2.38 करोड़ से ज्यादा करदाताओं के 2.62 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया है। जो कि वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 43.2 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2019-20 की अवधि के दौरान 1.83 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया गया था।
इसके तहत 2,34,27,418 व्यक्तिगत मामलों में 87,749 करोड़ रुपये टैक्स रिफंड जारी किया गया है । जबकि 3,46,164 मामलो में 1,74,576 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।
सरकार की यह कोशिश रही है कि वह महामारी की वजह से उत्तपन्न हुए आर्थिक संकट को कम करने के लिए राहत के कदम उठाती रहे। इसी के तहत सीबीडीटी ने लंबित रिफंड को तेजी से जारी किया है।
Add Comment