Home » विधानसभा उप चुनाव-2021 : 1.50 करोड़ से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री की जब्त
Rajasthan Gov news

विधानसभा उप चुनाव-2021 : 1.50 करोड़ से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री की जब्त

जयपुर, 2 अप्रेल। प्रदेश की 3 विधानसभाओं में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबधित विभागों ने 1.50 करोड़ से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जप्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ (चूरू), राजसमन्द एवं सहाडा (भीलवाडा) में 30 मार्च तक 1.56 करोड़ की विभिन्न सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6.32 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, 98 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 52 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जप्त किया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि 2 मई को मतगणना करवाई जाएगी।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!