सीमा सुरक्षा बल ने बाड़मेर बॉर्डर पर भूल से भारत पहुंचे 8 वर्षीय पाकिस्तानी बालक को पुनः पाकिस्तान भेज कर मानवीयता का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 वर्षीय पाकिस्तानी मासूम बालक करीम भूल से भारत आ गया। जहां सीमा पर तैनात जवानों ने रो रहे 8 वर्षीय करीम को खाना खिला कर उससे पूछताछ की।करीम शाम करीब 5:15 बजे भारतीय सीमा में समरोद सीमा चौकी पर गलती से बॉर्डर पार कर आ गया था। करीम पाकिस्तान के थारपारकर जिले के नगर पारकर तहसील का रहने वाला है ।लगभग 2 घंटे पश्चात बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर बालक को रात 7:30 बजे पुनः पाकिस्तान को सौंप दिया


Add Comment