MINISTRY OF DEFENCE

बाड़मेर बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने दिया मानवीयता का परिचय,बॉर्डर पार कर भारत आए मासूम को भेजा वापस,सुरक्षाबलों ने रोते हुए मासूम को खाना खिलाया

सीमा सुरक्षा बल ने बाड़मेर बॉर्डर पर भूल से भारत पहुंचे 8 वर्षीय पाकिस्तानी बालक को पुनः पाकिस्तान भेज कर मानवीयता का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 वर्षीय पाकिस्तानी मासूम बालक करीम भूल से भारत आ गया। जहां सीमा पर तैनात जवानों ने रो रहे 8 वर्षीय करीम को खाना खिला कर उससे पूछताछ की।करीम शाम करीब 5:15 बजे भारतीय सीमा में समरोद सीमा चौकी पर गलती से बॉर्डर पार कर आ गया था। करीम पाकिस्तान के थारपारकर जिले के नगर पारकर तहसील का रहने वाला है ।लगभग 2 घंटे पश्चात बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर बालक को रात 7:30 बजे पुनः पाकिस्तान को सौंप दिया

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!