Covid-19 Rajasthan Gov news

प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात किया शहरी क्षेत्र को औचक दौरा बंद करवाई दुकानें, एडवाइजरी पालना की दी हिदायत

बीकानेर, 6 अप्रैल। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार देर रात शहरी क्षेत्र का औचक दौरा किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में खुली दुकानें बंद करवाई और कोरोना एडवाइजरी की शत प्रतिशत अनुपालना की हिदायत दी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया सहित अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड होते हुए जस्सूसर गेट, चौखुटी पुलिया, हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों और आमजन को कोरोना एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में खुली दुकानों को बंद करवाया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी तथा यदि कोई एडवाइजरी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलेक्टर बिंदु खत्री, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सौंकरिया सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी साथ रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!