Indian Railway ministry of agriculture and farmers welfare

केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान रेल संचालन की समीक्षा की

रेल के 455 फेरेसे लगभग पौने दो लाख टन उपज का हुआ परिवहन, हजारों किसानों कोपहुंचा फायदा
कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, ग्रामीण विकास, पंचायत राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को किसान रेल संचालन की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि भारत सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुरूप देशभर में किसान रेल का संचालन अत्यंत सफलतापूर्वक हो रहा है। अभी तक किसान रेल के 455 फेरे लग चुके हैं, जिससे हजारों किसानों को फायदा पहुंचा है।

बैठक में श्री तोमर ने कहा कि किसान रेल का संचालन और सुचारू रूप से किया जाएं, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के अनुरूप भारत सरकार द्वारा देश के अधिकाधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि रेलवे तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों को किसान रेल की नियमित मानीटरिंग करना चाहिए, जिससे कि इसे किसानों के लिए ज्यादा उपयोगी बनाया जा सकें।

किसान रेल के माध्यम से किसानों की उन उपज का देश के दूरदराज क्षेत्रों तक परिवहन किया जा रहा है, जो शीघ्र खराब होने वाली किस्म की होती है। रेलवे द्वारा किसानों को उनकी उपज के परिवहन के भाड़े में छूट प्रदान की जा रही है, वहीं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भी प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना के अंतर्गत भाड़े में 50 प्रतिशत सब्सिडी किसानों को प्रदान कर रहा है। अभी तक 455 ट्रिप किसान रेल द्वारा लगभग पौने दो लाख टन उपज का परिवहन किया जा चुका है।

बैठक में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली, सचिव श्रीमती पुष्पा सुब्रमण्यम, कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल, रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य-कमर्शियल श्री मुकेश निगम व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!