Home » कोविड वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित, प्रत्येक पात्र व्यक्ति लगवाए ‘मंगल टीका’: डॉ. कल्ला राजीव यूथ क्लब द्वारा निशुल्क कोविड वेक्सीनेशन शिविर आयोजित
Rajasthan Gov news

कोविड वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित, प्रत्येक पात्र व्यक्ति लगवाए ‘मंगल टीका’: डॉ. कल्ला राजीव यूथ क्लब द्वारा निशुल्क कोविड वेक्सीनेशन शिविर आयोजित


बीकानेर, 10 अप्रैल। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने राजीव यूथ क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीनेशन पूर्णतया सुरक्षित है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने उन्होंने राजीव यूथ क्लब द्वारा लगाए जा रहे इन शिविरों की सराहना की तथा कहा कि संस्था द्वारा ऐसे शिविर अनवरत रूप से लगाए जाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना तथा दो गज की दूरी रखना बेहद जरूरी है। शहरवासी कोरोना एडवाइजरी की पालना करें, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
डॉ. कल्ला ने 1 मई से प्रारंभ होने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को सरकार की महत्वकांक्षी योजना बताया तथा कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति इसके पंजीकरण से वंचित न रहे, इसके लिए भी स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आएं। उन्होंने कहा कि निशुल्क दवाई और निशुल्क जांच योजना के बाद प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य के लिए पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने वाला राजस्थान, देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा निरोगी राजस्थान बनाने का जो संकल्प लिया गया है, सरकार इसके प्रति कृत संकल्प है।
डॉ कल्ला ने बताया कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत की है। भारत सरकार से प्राप्ति पर जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर मनमोहन व्यास तथा द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल कल्ला, नारायणदास व्यास, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, महेंद्र कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, शंकरलाल चूरा आदि मौजूद रहे। राजकुमार किराडू ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने किया।
इन केंद्रों का किया निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित विवेक बाल सीनियर सेकंडरी तथा बंगला नगर स्थित हनुमान मंदिर में राजीव यूथ क्लब द्वारा लगाए गए शिविरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने टीका लगवाने वालों से बातचीत की तथा दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया।
यह रहे मौजूद
इजे दौरान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला, आरसीएचओ डॉ आर के गुप्ता, सुरेश व्यास, श्रवण रंगा, गणेश मोहन व्यास, अमित चूरा, प्रमोद खजांची, नवरत्न सिंघवी, गोपाल व्यास, सुनील जोशी, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!