जयपुर, 14 अप्रेल। शासन सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग श्री नवीन जैन ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पंपों पर नापतौल में कमी की जांच के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल पम्पों पर नापतौल में कमी की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि विधिक माप विज्ञान अधिकारियों द्वारा जांच के दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की डिलीवरी की माप की जांच (क्वांटिटी टेस्ट) विभाग के स्टैण्डर्ड ’माप’ से की गई। जांच के दौरान 20 जिलों में 54 पेट्रोल व डीजल पंपों के निरीक्षण में 393 नोजलों की जांच किये जाने पर 11 पम्पों पर 5 नोजल नियमानुसार सही नहीं पाए गए जिन्हें सीज कर बिक्री रोक दी गई है।
इन पम्पों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम, 2009 और राजस्थान विधिक माप विज्ञान (प्रवर्तन) अधिनियम 2011 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Add Comment