राजस्थान सरकार चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड 19 की अधिकतम जांच दर 350रुपए निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में निजी जांच प्रयोगशालों में कोविड 19की आर टी पी सी आर जांच की अधिकतम दर 500रुपए निर्धारित की गई थी।परंतु अब इसमें ये परिवर्तन कर नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

Add Comment