जयपुर: कोरोना संकट के बीच भी रिश्वतखोरी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हर रोज प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रही हैं. गुरुवार को राजस्थान के तीन जिलों में एसीबी की कार्रवाई हुईं. आपको बता दें कि चूरू जिले में ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र को रिश्वत लेते दबोचा हैं. वहीं झालावाड़ जिले में पीएचईडी विभाग से दो घूसखोर एसीबी के हत्थे चढे हैं. राजधानी जयपुर में हेरिटेज नगर निगम में ACB की कार्रवाई हुई. जहां पर जमादार को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा हैं. चलिए जानते है, कहां-कहां कार्रवाई हुई, कितने रुपए की रिश्वत लेते घूसखोर गिरफ्तार हुए .
ग्राम विकास अधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप:
चूरू जिले में गुरुवार को एसीबी का बड़ा ट्रेप सामने आया हैं. यहां पर ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र को एसीबी ने दबोचा हैं. आरोपी वीरेंद्र को
1 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा हैं. आरोपी ने पट्टे से जुड़े प्रकरण में घूस मांगी थी. एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआईजी विष्णुकांत के निर्देश पर यह कार्रवाई हुईं.
पीएचईडी विभाग के दो घूसखोरों को दबोचा:
बात करें झालावाड़ जिले की, तो यहां पर एसीबी ने पीएचईडी विभाग से दो घूसखोरों को दबोचा हैं. एसीबी ने अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को रिश्वत लेते दबोचा हैं. साथ ही सहायक कर्मचारी रामप्रहलाद भी एसीबी के हत्थे चढ़ा. एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा हैं. एएसपी भवानी शंकर मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
जमादार को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा:
वहीं राजधानी जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में ACB की कार्रवाई हुई है. यहां पर जमादार को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. जमादार नरेश कुमार को ACB ने ट्रेप किया है. ACB ASP हिमांशु कुलदीप ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
Add Comment