Covid-19

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित


नई दिल्ली: बहुत ही दुखद खबर है. आजतक के चर्चित एंकर और राइट विंग पत्रकार रोहित सरदाना की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित थे. मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे. डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. अचानक इसी दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका.
लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे. सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी. इसके लिए मैं तैयार नहीं था. यह भगवान की नाइंसाफ़ी है.. ॐ शान्ति.
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो दंगल की एंकरिंग करते थे. साल 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोस्तों बेहद दुखद खबर है. मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.

Topics

Translate:

Google News
Translate »