Uncategorized

बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद भड़की हिंसा, BJP के आरामबाग दफ्तर में लगाई आग


नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में चुनावी नतीजों के बाद रविवार को फिर से हिंसा शुरू हो गई. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की बंगाल जीत के बीच कोलाकाता के आरामबाग (Aramabagh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर को जला देने की खबर सामने आई है. वहीं दूसरी ओर बांकुड़ा ज़िले के विष्णुपुर में बीजेपी के बूथ एजेंट के घर में आग लगा दी गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी समर्थकों ने ही उनके ऑफिस को आग के हवाले किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया वीडियो शेयर:
बीजेपी दफ्तर की आग की घटना के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National Spokesperson Sambit Patra) ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों (TMC Goons) द्वारा भाजपा पार्टी कार्यालयों को जलाया जाना शुरू हो गया है! बेहद निंदनीय! प्रशासन कहां है? लोकतंत्र में जीत या हार जारी रहेगी लेकिन हिंसा। लोकतंत्र की हत्या बंद करो!
बता दें कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रविवार को ममता बनर्जी (Mamta Benarji) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. हालांकि, वोटों की गिनती अभी जारी है. BJP ने TMC कार्यकर्ताओं पर पार्टी कार्यालय में आग लगाने का आरोप लगाया है. हालांकि, टीएमसी ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
जीत के बाद बोली ममत बेनर्जी, कहा ये बंगाल की जीत है:
रूझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है. हमारी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है. पश्चिम बंगाल में जीत के बाद पहली बार ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता, अभी जीत का जश्न नहीं मनाएंगे. ममता बनर्जी के पैर की चोट भी ठीक हो गई है. ममता बनर्जी ने व्हील चेयर छोड़ते (WheelChair Drop) हुए कहा कि जीत के लिए सभी का शुक्रिया. साथ ही ममता बनर्जी ने TMC समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से विजय जुलुस ना निकालें.

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!