Home » बंद रहेंगे खेल मैदान और सार्वजनिक उद्यान जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
Uncategorized

बंद रहेंगे खेल मैदान और सार्वजनिक उद्यान जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश


बीकानेर, 2 मई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने 3 मई को प्रातः 5 बजे से 17 मई को प्रातः 5 बजे तक समस्त प्रकार के खेल मैदान और सार्वजनिक उद्यान बंद किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
मेहता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 3 मई को प्रातः 5 बजे से 17 मई को प्रातः 5 बजे तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है।
इसी क्रम में वर्तमान में जिले में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के मध्य नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के कानूनी प्रावधानों और अन्य कानूनी प्रावधान जो लागू हों, के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!