बीकानेर।महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बीकानेर का जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इसी कड़ी में लोगों को जन अनुशासन पखवाड़े की आवश्यकता समझाते हुए प्रशासन द्वारा ना केवल समझाइश की जा रही है बल्कि मास्क वितरण जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं।
जिला पुलिस द्वारा बीकानेर में लगातार बढ़ती कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए विभिन्न प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में पुलिस ए एस आई अरुण ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पुलिस द्वारा समझाइश की जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर ही चालान काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के है ,किसी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालना नहीं की जा रही है तो ही उनका चालान काटा जा रहा है। साथ ही साथ बीकानेर पुलिस ने मास्क वितरण की मुहिम भी चलाई है । चालान काटने के साथ ही बीकानेर शहर को कोरोना महामारी की चपेट से बचाने की दिशा में पुलिस द्वारा मास्क वितरण भी किया जा रहा है।
Add Comment