Uncategorized

कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर निगम ने सीज किए 4 संस्थान


बीकानेर, 6 मई। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को 4 संस्थानों को सीज कर 5 हजार 500 रूपये की शास्ति वसूल की है।
नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान पवनपुरी स्थित बिल्ड एंड बोल्ड जिम एवं फिटनेस सेंटर तथा जोशीवाड़ा स्थित बीकानेर काइट सेंटर को गैर अनुमति श्रेणी में होने के बावजूद खुला पाए जाने पर सीज किया गया। इसी प्रकार रामपुरा रोड स्थित महावीर जनरल स्टोर व शीतला गेट स्थित सफी मोहम्मद जनरल स्टोर को निर्धारित समयावधि के पश्चात भी खुुली रखने पर सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक हितेश यादव, किशन व्यास, विनोद स्वामी, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह व एएसआई मातादीन मीणा मौजूद रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!