बीकानेर।वैश्विक महामारी कोरोना को हराने का जज्बा लिए बीकानेर ब्लड सेवा समिति ने गुरूवार दोपहर तक पीबीएम ब्लड बैंक में 4 यूनिट प्लाज्मा, 3 यूनिट ब्लड और 1 प्लेटेलट्स का दान अपने रक्तवीरों के माध्यम से दिया। समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि रक्तदाता भानु बोहरा ने अपना प्लाज्मा दान देकर 2 मरीजों बाबुलाल, जेठाराम को जीवनदान दिया एवं रक्तदाता सहजिंदर सिंह विल्ला ने अपने प्रथम प्लाज्मा दान से क्रमशः मातृशक्ति अनिता कँवर, सरोज देवी को कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान की और इसी प्रकार समिति के कुल प्लाज्मा दान 10 और दाता 10 हो गए।
समिति के कार्यकारिणी सदस्य रक्तमित्र चंचल शर्मा ने अपना 10वां प्लेटेलट्स दान और कुल 17वां रक्तदान दिया। समिति द्वारा नियमित लाइव रक्तदान भी रोजाना जरूरतमन्द मरीजों के लिए करवाया जाता है जिसके रक्तवीर क्रमशः कुलदीप जैन, यश गोलछा और धनपत जी रहे। आज के कुल 8 यूनिट रक्त के घटक दान करवाने पर समिति के सदस्यों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और समिति के सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत और शरद सिंह राठौड़ ने इन युवा रक्तदेवताओ का बधाई स्वरूप धन्यवाद दिया। इस मौके पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), मुकुल डागा, तुषार दुजारी, तरूण सिंह शेखावत, सुमित शर्मा और अनिरुद्ध चाण्डक उपस्थित रहें।


Add Comment