Home » “क्षितिज” संस्थान ने पूरे भारत में कवियों के साथ मनाया मातृ दिवस
INSPIRATIONAL STORY

“क्षितिज” संस्थान ने पूरे भारत में कवियों के साथ मनाया मातृ दिवस

भारत और विदेश के सभी स्थानों के लगभग 30 कवि एक साथ एक मंच पर मातृ दिवस पर कविता पाठ के लिए वर्चुअली आए । मातृ दिवस के अवसर पर क्षितिज-डब्ल्यूडीएमआर द्वारा आयोजित “मेरी माँ” शीर्षक वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में इन कवियों ने मां पर कविताएं सुनाई। कवि सम्मेलन में सिंगापुर, दिल्ली, नोएडा, भोपाल, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, बांग्लादेश, और भारत के कई स्थानों से कवि सम्मिलित हुए।
सभी अद्भुत कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया और एक दूसरे के काव्य की सराहना की। कोरोना काल में आयोजित इस कार्यक्रम ने हृदय में सकारात्मकता और प्रेम का संचार किया।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!