Home » जिला चिकित्सालय में बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने स्वीकृत किए 45.32 लाख रुपये
Covid-19 Rajasthan Gov news

जिला चिकित्सालय में बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने स्वीकृत किए 45.32 लाख रुपये


बीकानेर, 9 मई। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने एसडीएम सेटेलाइट (जिला अस्पताल) में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के तहत 45.32 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
डाॅ. कल्ला ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौर में आज प्रदेश में आॅक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की मौत ना हो, इसके मद्देनजर सुलभ आॅक्सीजन आपूर्ति के लिए बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की एसडीएम सेटेलाइट अस्पताल के लिए आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने हेतु विधायक कोष से राशि की अनुशंषा की गई है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह 400 एलपीएम क्षमता का स्मार्ट आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट होगा, जो 40 बैड तक पर्याप्त दवाब से आॅक्सीजन आपूर्ति कर सकेगा। इस कार्य पर 40 लाख रुपये व्यय होंगे। वहीं आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट से 30-40 बैड तक आॅक्सीजन सप्लाई एसेम्बली सेटअप के लिए 5.32 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने जिला कलक्टर को पत्र भेजते हुए इस कार्य के अविलम्ब सम्पादन के निर्देश दिए हैं।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!