Uncategorized

देश :दुनिया: राजस्थान सायं कालीन अपडेट

जयपुर: चिकित्सा क्षेत्र को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज सौगात*
श्रीगंगानगर,चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का हुआ आज शिलान्यास, मुख्यमंत्री गहलोत ने वीसी के माध्यम से किया शिलान्यास, दोपहर 3 बजे से वीसी से हुआ यह कार्यक्रम

  • दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
    ‘दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट दूर हुआ, केन्द्र से अपील, वैक्सीन की कमी दूर करें, दिल्ली में अभी 23 फीसदी संक्रमण की दर, मजबूरी में एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा लॉकडाउन’
    Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    दिल्ली में एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाया, दिल्ली में 17 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन, दिल्ली में कल से नहीं चलेगी मेट्रो, इस बार लॉकडाउन में बंद की मेट्रो सेवा
    बीकानेर: निजी हॉस्पिटल में 3 मरीजों की मौत का मामला

    ADM सिटी अरुण प्रकाश शर्मा की अगुवाई में बनाई गई है कमेटी, हॉस्पिटल मालिक डॉ. तनवीर से कर रही कमेटी चर्चा, परिजनों ने लगाया था ऑक्सीजन खत्म होने का आरोप,इधर जिला प्रशासन ने जारी किया था प्रेसनोट
    कोरोना वायरस पर अमेरिका का बड़ा खुलासा*
    थर्ड वर्ल्ड वॉर के लिए बायोलॉजिकल वेपन बना रहा चीन,कोरोना चीन के लिए थर्ड वर्ल्ड वॉर का हथियार,कोरोना चीन का खतरनाक बायो वेपन है,PLA का खुफिया दस्तावेज लीक होने के बाद हुआ खुलासा
    धौलपुर: जिले में कोविड को लेकर प्रशासन सख्त
    जिले में प्रीतिभोज भंडारे पर पूर्ण प्रतिबंध,भोजन बनाने वाले हलवाइयों के खिलाफ होगी कार्रवाई,टैंट व्यवसायियों के खिलाफ भी दर्ज होंगे मुकदमें,जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने जारी किए आदेश
    सिरोही: विवाह समारोह पर तहसीलदार ने की कार्रवाई
    कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही थी धज्जियां,सूचना पर तहसीलदार नीरज कुमारी पहुंची फूंगनी गांव,विवाह आयोजक पर लगाया 1 लाख का जुर्माना,विवाह आयोजक को तहसीलदार ने किया पाबंद
    हनुमानगढ़: मुख्यमंत्री की अपील का दिख रहा असर
    जंक्शन थाना के ASI सुरेश मीणा ने स्थगित की बेटी-बेटे की शादी,संगरिया निवासी राकेश गर्ग ने स्थगित की बेटे की शादी,सीएम की अपील पर लगातार शादियां स्थगित कर रहे नागरिक
    दौसा: राहत की खबर
    संक्रमण फैलने की दर में गिरावट,आज 1441 सैम्पल्स में से 311 पॉजिटिव मिले,21.58 प्रतिशत पॉजिटिव रेट,जबकि पूर्व में 28 से 30 प्रतिशत थी दर,सख्ती व लॉकडाउन का दिख रहा असर
    बारां छीपाबड़ोद के सारथल कस्बे में दो परिवारों के बीच झगड़ा
    झगड़े में दोनों परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल,सारथल पुलिस पहुंची मौके पर,घायलों को अकलेरा चिकित्सालय में किया रेफर,कस्बे के वार्ड नंबर 2 का मामला

उदयपुर: लेकसिटी में कोरोना का कहर

लगातार जारी,1202 और नए संक्रमित मरीज आए सामने,जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 44438

शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर आज 147 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
आज शाहजहांपुर-खेडा बॉर्डर पर मातृदिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती मनाई,संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लिया जाएगा बड़ा फैसला,26 मई को किसान आंदोलन के 6महीने पूरे होने पर लिया जाएगा बड़ा फैसला
भीलवाड़ा: कोरोनावायरस अपडेट
भीलवाड़ा में 1 दिन के बाद फिर बढ़े कोरोना रोगी,कपड़ा नगरी में 521 नए संक्रमित रोगी मिले,सर्वाधिक रोगी शाहपुरा व जहाजपुर में आए सामने
नागौर JLN अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर घर से ले आये खाट
अस्पताल में खाट लगाकर मरीज का किया जा रहा उपचार,JLN अस्पताल के कोविड वार्ड छोड़ इमरजेंसी तक बेड नहीं,एक ऑक्सीजन सिलेंडर से पांच लोगों को दी जा रही ऑक्सीजन
चुरू सुजानगढ़ से खबर
नानूराम प्रजापत का हुआ निधन,वार्ड 50 के पार्षद थे नानूराम प्रजापत,कोरोना संक्रमित थे पार्षद नानूराम प्रजापत,राजकीय बगड़िया अस्पताल में ली अंतिम सांस,विधायक मनोज मेघवाल ने नानूराम प्रजापत के निधन पर जताया दुःख

  • अलवर टपूकड़ा: युवक की चाकू से गला काटकर हत्या*
    औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला,सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर,शक के आधार पर 2 लोगों को लिया हिरासत में,खुशखेड़ा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
    कोटा : महिला की मौत के बाद एमबीएस अस्पताल में हंगामा
    मौके पर पहुंची नयापुरा थाना पुलिस ने हंगामा करवाया शांत,हंगामे के दौरान आक्रोशित परिजनों ने तोड़े खिड़की के शीशे,परिजनों का आरोप ऑक्सीजन नहीं चढ़ाने के कारण गई महिला की जान,नयापुरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर
    भीलवाड़ा: लापता युवती का शव मिला पेड़ पर लटका
    कोटडी थाना क्षेत्र के बिरधोल गांव की घटना,3 दिन से घर से लापता थी संजू,गांव में ही खेत में बबूल के पेड़ पर लटका मिला शव
    देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान !
    महामारी का दौर और अब ऐसी ही बुरी खबर सुनना बाकी रह गया !
    7 ऐसे चोर पकड़ में आए हैं जो कर रहे थे कफन की चोरी,श्मशान घाट से शवों के कफन चोरी कर दूसरे ब्रांड का लेवल लगाकर थे बेचते,बागपत पुलिस ने पकड़ा है 7 ऐसे चोरों को
    भयावह कोरोना और उसके साइड इफ़ेक्ट !
    इस बार की दूसरी लहर में पहले जैसे नहीं हैं सेवा कार्य,सेवा कार्यों में जुटने वाले या उनके परिजन भी बीमार,इसी के चलते इस बार कम देखे जा रहे सेवा कार्य भी,हालांकि फिर भी कुछ लोग जुटे हैं सामाजिक सहभागिता के साथ सेवा कार्यों में
    जैसलमेर पोकरण: कोरोना से शहर में 2 लोगों की हुई मौत
    चिकित्सा प्रशासन भी मामले को ले रहा गंभीर, सभी की निकाली जा रही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाल सभी के लिए जा रहे सेंपल

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!