सहायक पुलिस आयुक्त ,जोधपुर पश्चिम नूर मोहम्मद ने कोरोना काल में आमजन से पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों में सहयोग देने की अपील की है ।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस के इस संकट में आज पुलिस आमजन को चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति जैसी सेवाएं सुगमता से मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इस बदलते मौसम में खाकी वर्दी जनमानस की सहायता हेतु पूर्णतया अग्रसर है। अतः आमजन को पुलिस के सहयोग में कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी आग्रह किया है किअपने परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वे स्वयं भी खानपान ,मास्क सैनिटाइजर साबुन ,सोशल डिस्टेंस इत्यादि कोविड-19 निर्देशों की सजगता से पालना करते हुए ड्यूटी करें।

Add Comment