
बीकानेर। जमीअत उलमा के नियमित प्लाज़्मा डोनर मोहम्मद ख़ालिद कोहरी ने आज चौथी मर्तबा प्लाज़्मा दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्लाज्मा और रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण है। किसी एक इंसान की जान बचाना पूरी इंसानियत की जान बचाने जैसा है। इससे पूर्व मास्टर आरिफ खान ने पहली बार प्लाज़्मा देते हुए कहा कि भविष्य में फिर से मेरे प्लाज़्मा की ज़रूरत हुई तो आधी रात में हाज़िर हो जाऊँगा।जमीअत उलमा बीकानेर के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान ने दोनों डोनर्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हमारी प्लाज़्मा मुहिम शुरू से आजतक लगातार जारी है जिसपर हम रब का शुक्र अदा करते हैं।जमीअत उलमा के उपाध्यक्ष अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने कहा कि अबतक 49 प्लाज़्मा डोनर्स प्लाज़्मा दे चुके हैं। जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने एकबार फिर लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील करते हुवे कहा कि अगर हमें इस लड़ाई को जीतना है तो सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।इस मौक़े पर डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर प्रेम पड़िहार, डॉक्टर विकास कालेर,डॉक्टर तहसीन अनवर,डॉक्टर ऋषि माथुर,जमीअत उलमा के अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी, सैयद मोहम्मद इमरान आदि मौजूद थे।

Add Comment