Home » मोटरसाइकिल चोर ,चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
crime

मोटरसाइकिल चोर ,चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार


बीकानेर।नया शहर थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है ।उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ने के कारण वृत अधिकारी थाना सुभाष शर्मा और नया शहर थाना के गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में नया शहर थाने की टीम का गठन किया गया। जिन्होंने मुखबिर की इत्तला के आधार पर गश्ती करते हुए पूगल रोड माखन भोग के पास एक व्यक्ति से चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स आरजे 07 एसपी 8255 बरामद की है । जिसके साथ ही 19 वर्षीय अशोक छीरंग पुत्र आदु राम जाट को गिरफ्तार किया है ।आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!