DONATE BLOOD / PLAZMA / BODY ORGANS

बीकानेर ब्लड सेवा समिति समिती के अबतक 29 प्लाज्मा दान,वैभव पणिया का रिकॉर्ड पांचवा प्लाज्मा दान

बीकानेर।रक्तदान और प्लाज्मा दान के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्यरत संस्था बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्र वैभव पणिया ने रविवार को अपना पांचवा प्लाज्मा दान देकर बीकानेर में सबसे ज्यादा बार प्लाज्मा देने का रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ ही आपात स्थिति में दो और प्लाज्मा कैसे आने पर रक्तमित्र मुकुल डागा, तुषार दुजारी के सहयोग से अर्पित डागा का ऐंटीबॉडी चेकअप करवाया गया। इनके बाद रक्तवीर अर्पित डागा ने भी अपना सीसीपी प्लाज्मा दान दिया।
शुक्रवार देर शाम को अवीश राखेचा जैन ने अपने समिति संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि शनिवार तक कुल 29 प्लाज्मा दान दाताओं के माध्यम से 58 सीसीपी डोज़ बनाकर मरीज़ो के लिए प्रदान की गई। प्लाज्मा दान के दौरान राजकीय ब्लड बैंक पीबीएम के डॉ प्रेम पड़िहार, डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ ऋषि माथुर, डॉ ईशान जोशी, डॉ मनोज सैनी, डॉ गौतम हर्ष और समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, चंचल शर्मा और मुकुल डागा उपस्थित रहें।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »