सूरतगढ़(श्रीगंगानगर): सूरतगढ़ (Suratgarh) में सेना के जिंदा बम (Bomb) मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सेना के जिंदा बमों के लगातार मिलने की घटनाओं से जहां एक और लोग दहशत में है. वहीं प्रशासन और खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) की भी नींद उड़ा दी है.
सेना के बम निरोधक दस्ते ने रविवार को लड़ाना गांव के पास मिले बम को निष्क्रिय करवाया इसी दौरान 2 एमसी गांव के पास एक और बम मिलने की सूचना आ गयी. देर शाम एक बार फिर एक साथ चार जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई. ये चारों बम इंदिरा गांधी नहर की 236 से 246 आरडी के बीच में मिले हैं. आईजीएनपी में नहर बंदी के चलते पानी कम होने से ये बम अलग स्थानों पर देखे गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इन बमों की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी.
पुलिस ने फिलहाल इन सभी बमों को अपनी निगरानी में ले लिया:
पुलिस ने फिलहाल इन सभी बमों को अपनी निगरानी में ले लिया है और सेना के अधिकारियों को बमों की जानकारी दी गई है. बम निरोधक दस्ते के पहुंचने पर इन बमों को निष्क्रिय करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है.
Add Comment