Covid-19 Rajasthan Gov news

जिला कलक्टर रहे लूणकरणसर के दौरे पर अधिकारियों की ली बैठक, स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा


बीकानेर, 18 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारियों की बैठक ली। हँसेरा में कोरोना पॉजिटिव दम्पति के घर पहुंचकर दवाइयों की उपलब्धता का जायजा लिया और यहां डोर-टू-डोर सर्वे की स्थिति जानी।
लूणकरणसर पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। इसके मद्देनजर अगले कुछ दिनों तक विशेष सतर्कता रखने की जरूरत है। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि ग्राम लेवल टीमों को एक्टिव रखें। यह टीमें प्रत्येक घर तक पहुंचें और सर्दी, जुकाम तथा आईएलआई श्रेणी के मरीजों को आवश्यक दवाइयां तत्काल उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने उपखण्ड स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कन्संट्रेटर की उपलब्धता की जानकारी ली तथा कहा कि इनके अनुसार ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोनिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए तथा कहा कि उपखण्ड क्षेत्र में प्रत्येक विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रम का निरीक्षण किया जाए। इनमें कोविड एडवाइजरी की अवहेलना नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। लॉक डाउन की गाइडलाइन के अनुरूप सख्ती बरतने तथा अनुमत श्रेणी और समय के अलावा कोई भी प्रतिष्ठान खुला होने की स्थिति में कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पॉजिटिव मरीज द्वारा होम क्वारेन्टीन नियमों की अवहेलना नहीं की जाए। ‘कोविड क्वारेन्टीन अलर्ट सिस्टम’ पर इस सम्बंध में प्राप्त शिकायतों का वेरीफिकेशन किया जाए। उन्होंने पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर्स के बारे में जाना।
जिला कलक्टर ने नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण की स्थिति जानी तथा कहा कि कोई भी व्यक्ति पेयजल के अभाव में नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। विभाग का प्रत्येक पेयजल सोर्स दुरुस्त रहे तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामी, उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हीराम नाथ सिद्ध, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, पुलिस वृताधिकारी गिरधारी चौधरी मौजूद रहे।
कोविड केयर सेंटर का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया तथा यहां स्थापित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि यहां कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं हों। इससे पूर्व उन्होंने हँसेरा में सर्वे की स्थिति जानी तथा कहा कि टीमें प्रत्येक ढाणी तक पहुंचे। उन्होंने हँसेरा में पॉजिटिव कोरोना मरीज कमला देवी और पुरखाराम के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली और होम आइसोलेशन नियमों की पालना के निर्देश दिए।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!