Covid-19 INSPIRATIONAL STORY MINISTRY OF DEFENCE Ministry of home affairs PRIME MINISTER OFFICE

कोरोना काल में बीएसएफ की एक नई पहल:भोजन एवम मास्क वितरण


बीकानेर।डी आई जी बी एस एफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अपने दादाजी पूर्व आई जी राजस्थान पुलिस स्वर्गीय ठाकुर जसवंत सिंह के पदचिह्नों पर चलते हुए खास पहल के तहत कोरोना काल में भोजन और मास्क वितरण का कार्य करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है ठाकुर जसवंत सिंह इस क्षेत्र में “जस जी” के नाम से विख्यात रहे हैं।
डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ मोहम्मद शाहिद हुसैन ने बताया कि यह फूड पैकेट लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए बांटे जा रहे हैं। यह व्यवस्था बीकानेर के विभिन्न मोहल्लों में बीएसएफ की ओर से की जा रही है ताकि इस कोरोना काल में लोगों की अधिकाधिक मदद की जा सके। इसका उद्देश्य संकट की इस अवधि में लोगों की अधिकाधिक मदद करना है उन्होंने बताया कि डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ जी द्वारा ऐसी पहल बार-बार की जाती रही है ।इसके साथ ही बीएसएफ की ओर से मास्क वितरण लोगों में जागरूकता सहित विभिन्न कार्य समय समय पर किए जाते रहे है उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी बीएसएफ इसी प्रकार लोगों की सहायता के लिए कार्य करता रहेगा।

Topics

Translate:

Google News
Translate »