Covid-19 crime Education Rajasthan Gov news

राजस्थान की प्रमुख खबरे !

Bikaner: रिश्वतखोरी की हद ! फ्री जांच में भी रिश्वत
RT-PCR टेस्ट की एवज में मांगी थी रिश्वत, कार्मिक रविंद्र उपाध्याय और दलाल दीपक गहलोत ट्रैप, 1,600 रुपए की घूस लेते दबोचा ACB ने, ASP रजनीश पूनिया की कार्रवाई, DG बीएल सोनी के निर्देशन में कार्रवाई
Bikaner: ACB की कार्रवाई
RT-PCR टेस्ट की एवज में मांगी थी रिश्वत,कार्मिक रविंद्र उपाध्याय और दलाल दीपक गहलोत ट्रैप,1,600 की घूस लेते दबोचा ACB ने
ASP रजनीश पूनिया की कार्रवाई,DG बीएल सोनी के निर्देशन में कार्रवाई
Jaipur: दीर्घकालीन कृषि सहकारी ऋण पर ब्याज का मामला
अनुदान योजना की अवधि बढ़ाई, 9.45 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट मंजूर किया, मुख्यमंत्री ने दी फाइल को मंजूरी
Jaipur: भूखण्डों एवं भवनों की बकाया लीज राशि का मामला
एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट, अवधि को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाया, मुख्यमंत्री ने दी फाइल को मंजूरी
Jaipur: फिर होगी कृषि बीमा से जुड़ी मीटिंग, शाम 5 बजे CM गहलोत लेंगे मीटिंग, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी रहेंगे मौजूद
Hanumangarh: 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता की मौसी ने महिला थाना में दर्ज करवाया मुकदमा, 3 महीने पहले की घटना का दर्ज करवाया मुकदमा, आरोपी पवन सहित एक महिला पर करवाया मुकदम
Pali: सादड़ी पुलिस ने किया कंठी लूट प्रकरण का खुलासा
दो आरोपियों ने पूछताछ में कबूला जुर्म, कुछ दिन पूर्व सादड़ी थाना क्षेत्र में दिया था वारदात को अंजाम, 10 सदस्यों की टीम का गठन कर की थी गहनता से जांच, सादड़ी थाना प्रभारी सुरजाराम ने दी जानकारी
Jaipur फागी: अवैध बजरी खनन पर फागी पुलिस की कार्रवाई
थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा की टीम ने की कार्रवाई, खनन करते एक जेसीबी व एस्कॉर्ट करती बोलेरो पकड़ी, एस्कॉर्ट करने वाले 3 आरोपी भी गिरफ्तार, थाना क्षेत्र बनेड़ा में हुई कार्रवाई
Kota: सरकार का फैसला, जनता की जेब पर भारी
लॉकडाउन ने काला बाज़ारी को दिया बढ़ावा, शहर के नमकीन-कचौरी विक्रेताओं ने दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी, कोटा कचौरी की रेट पहुंच गई 11 से 12 रुपए प्रति नग, नमकीन के भाव पहुंच गए 240 से 260 रुपए प्रति किलो तक
Churu: बीदासर में जिला कलेक्टर के दौरे पर नदारद रहे अधिकारी
अधिशासी अधिकारी एवं विकास अधिकारी थे अनुपस्थित, जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने दोनों को दिया कारण बताओ नोटिस, बीदासर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी है सरीता मील, पंचायत समिति के विकास अधिकारी है किशोर कुमा
Udaipur: ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पंवार का निधन, आज हुआ विजय सिंह पंवार का निधन
Udaipur: बड़गांव GSS के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने GSS के बाहर की तालाबंदी, बड़गांव प्रधान और क्षेत्र के सरपंचों के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन, विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने से परेशान हैं ग्रामीण
जयंत चौधरी RLD के अध्यक्ष बने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से चुना, उनके पिता चौधरी अजीत सिंह का हो गया था निधन
Hanumangarh: जिले में आज मिले 380 कोरोना संक्रमित
18 साल से कम उम्र के 39 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, 1 माह का बच्चा भी मिला कोरोना संक्रमित, 10 साल तक के 14 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
थोड़ी देर में साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा
दोपहर 2:17 बजे से शाम 7:19 बजे तक रहेगा ग्रहण काल,भारत में 3:15 बजे दिखेगा चंद्र ग्रहण,चंद्र ग्रहण के दौरान लाल रंग का दिखाई देगा चंद्रमा
Kota: बाल विवाह की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
परीजनों को थाने ले जाकर की जा रही पूछताछ,कुन्हाड़ी थाना इलाके का मामला,बाल कल्याण समिति सदस्य भी पहुंचे थाने
Ajmer: राजस्व मंडल घूसकांड प्रकरण
एसीबी की टीम पहुंची दलाल शशिकांत जोशी के घर,घर पर सीज अलमारी व अन्य चीजों की कर रही जांच,टीम ने राजस्व मंडल के 2 सदस्यों और दलाल को किया था गिरफ्तार,पैसे लेकर फैसले देने के मामले में किया था गिरफ्तार,एसीबी कर रही मामले में जांच
Jaipur: चांदपोल इलाके में होटल में आग का प्रकरण
आग लगने की सूचना निकली झूठी ,सूचनाकर्ता ने गलत दी थी कंट्रोल को सूचना,दमकल के मौके पर पहुंचने के बाद सूचना निकली झूठी
Pali: सोजत उपप्रधान अपहरण मामला
अपहरण मामले में शामिल लोगों का लगा पता,पूछताछ के बाद होगा खुलासा,पाली एसपी कालूराम रावत ने दी जानकारी
Dausa: सांसद कोविड हेल्प डेस्क से हटाया कमल के फूल लगा बैनर
कल सांसद जसकौर मीणा ने की थी डेस्क शुरू,कमल के फूल को लेकर गर्माई थी शिकायत,उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हटाया गया
वैसे हटाने को लेकर टालमटोल करते रहे अधिकारी,लेकिन रात देर गुपचुप हटाया गया बैनर
Jaipur: होटल में आग लगने से मची अफरा-तफरी
चांदपोल इलाके में होटल साबिर में आग की सूचना,सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना
Churu: SFI की पूर्व जिलाध्यक्ष राधिका चौधरी का निधन
राधिका चौधरी का कोरोना के चलते हुआ निधन,अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री कामरेड छगनलाल चौधरी की थी पुत्री
Jhalawar: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
झालरापाटन के कृषि उपज मंडी के बाहर किया प्रर्दशन,कृषि कानून के विरोध में किया प्रदर्शन,कृषि उपज मंडी के गेट पर केंद्र सरकार के विरोध में की नारेबाजी,काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग की
Banswara बागीदौरा: करंट लगने से महिला और जवान पुत्र की मौत
तहसील के छींच कस्बे का मामला,बाथरूम में लगा महिला को करंट,महिला को बचाने गया पुत्र दोनों की हुई मौत,तहसीलदार शांतिलाल जैन ने ली पूरी घटना की जानकारी,मृतकों के परिजन को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
Dungarpur: युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिलपन गांव में घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव,रामसागड़ा थाना क्षेत्र की घटना,एक माह पूर्व ही हुई थी युवक की शादी,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा,पुलिस कर रही मामले की जां
Delhi: CBI के नए डायरेक्टर सुबोध जायसवाल ने संभाला पदभार
2 साल का होगा सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल
Jaipur: आज बहुत कम मात्रा में आई वैक्सीन
आज मात्र तीन पैकेट कोवैक्सीन पहुंची जयपुर,एयर एशिया की फ्लाइट से हैदराबाद से पहुंची वैक्सीन,भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के 3 पैकेट में हैं 15,000 टीके,एयरपोर्ट प्रशासन ने चिकित्सा विभाग की टीम को किया सुपुर्द
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Ajmer: जवाहर लाल नेहरू अस्पताल बना पुलिस छावनी
कुख्यात अपराधी अनमोल को कड़े सुरक्षा पहरे में लाया गया अस्पताल, हत्या और डकैती सहित कई संगीन मामलों में काट रहा अनमोल सजा, जेल में तबीयत बिगड़ने पर लाया गया था उसे अस्पताल, जांच के बाद पुनः भेजा गया जेल
Jaipur: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ी बड़ी खबर
योजना से जुड़े अस्पताल इलाज से करें इनकार तो यहां करें शिकायत, 18001806127 पर दर्ज करवाएं शिकायत
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल की प्रेस वार्ता
जेएलएन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ फिर से की बयानबाजी, कहा-‘सेना के टेक्नीशियन ने भी अस्पताल के ऑक्सीजन सिस्टम में खामी पर लगाई मुहर’, विधायक भदेल ओर चिकित्सकों के बीच गतिरोध है बरकरार
Ajmer: झांसे बाज ने सिपाही से ठगे 40 हजार रुपए
आर्मी का जवान बनकर यातायात पुलिसकर्मी से की ठगी, कैलाश मीणा से ऑनलाइन बाइक के नाम पर की ठगी, सिपाही ने सिविल लाइन थाने पर दर्ज करवाया प्रकरण, सस्ती दर पर नई बाइक लेने के चक्कर में लालच में आया पुलिसकर्मी
सुधीर कुमार सक्सेना को CISF के डीजी का अतिरिक्त प्रभार, 1987 बैच एमपी कैडर के IPS अफसर हैं सुधीर सक्सेना, CBI और गृह मंत्रालय में सक्सेना रह चुके कई अहम पदों पर
REPORT BY : SAHIL PATHAN

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!