
कोटा: किसान संगठन मना रहे काला दिवस*
ग्रामीण इलाकों में समर्थक किसानों ने लगाए काले झंडे,जिला कलेक्ट्रेट पर किसान प्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन,किसान नेता दुलीचंद बोरदा करेंगे नेतृत्व,केंद्र सरकार का फूंका जाएगा पुतला
करौली: फर्जी चेक से करोड़ों की ठगी का मामला
मामले में जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सुबह 11 बजे एसपी मृदुल कच्छावा करेंगे प्रेसवार्ता,एसपी ऑफिस स्थित सभागार में होगी प्रेसवार्ता,प्रेसवार्ता में ठगी के मामले का करेंगे खुलासा
भीलवाड़ा: दो गुटों में झगड़ा और तलवारबाजी का मामला
हमले में घायल हुए शादाब व आबाद बिसायती,आरके कॉलोनी भीलवाड़ा की घटना,घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी,घायलों को कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती,हमलावर पीरु मोहम्मद की पुलिस कर रही तलाश
कोटा: रोचक-रोमांचक और खतरनाक जंगली जीवन !
हाड़ौती की नदियों-बांधों से आया एक दुर्लभ वीडियो,वीडियो में पानी का राजा मगरमच्छ किनारे टहल रहे कुत्ते का कर रहा शिकार,कोटा-रावतभाटा के बीच का एक बांध की डाउनस्ट्रीम का बताया जा रहा वीडियो
जयपुर: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
प्रदेश में आज सर्वाधिक प्रदूषण भिवाड़ी में,भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 के स्तर पर,अजमेर 91, अलवर 50, कोटा 105, पाली 108,उदयपुर 106, जोधपुर 141 के स्तर पर पहुंचा
धौलपुर: कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती जारी
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई,पुलिस ने गाइडलाइन्स की अवहेलना करने पर जिले भर में की कार्रवाई,367 कार्रवाई कर 1,37,200 रुपये का वसूला जुर्माना,199 वाहनों को किया जब्त
भीलवाड़ा: दो गुटों में झगड़ा
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का मामला,आरके कॉलोनी में दो गुटों में विवाद के बाद हुई मारपीट,तलवारबाजी से दो लोग हुए घायल,उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में कराया भर्ती
जैसलमेर: फतेहगढ़ से बड़ी खबर
मंडाई गांव में दलित परिवार पर हमला,हमले में एक महिला सहित 4 लोग हुए गंभीर घायल,घायलों को सीएचसी फतेहगढ़ में कराया गया भर्ती,उपचार के बाद 108 से जैसलमेर किया रैफर,घटना की सूचना पर सागड़ पुलिस पहुंची मौके
अलवर भिवाड़ी: संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला युवक का शव
किराये के घर में लटका हुआ मिला युवक का शव,घटना की सूचना पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस,पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में,मृतक के परिजनों को किया गया सूचित,पुलिस कर रही मामले की जांच
धौलपुर बाड़ी: 18 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
मृतक था खानपुर मीणा निवासी,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा,परिजनों ने अभी कार्रवाई के लिए नहीं दी तहरीर
जयपुर: पेट्रोल, डीज़ल की दर में स्थिरता
आज दरों में नहीं हुआ बदलाव,आज पेट्रोल की दर रही 99.92 प्रति लीटर,आज डीजल 93.05 रुपए प्रति लीटर
वैक्सीनेशन: 18+ के वैक्सीनेशन अभियान में दिख रही तेजी
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 30 जिलों में चलाया गया वैक्सीनेशन कैंपेन,इस दौरान 47571 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन
प्रदेश में अब तक 18 से 44 साल से 1456029 लोग हो चुके वैक्सीनेट
उदयपुर: कुराबड़ थाना क्षेत्र से खबर
देर रात केलुपोश मकान गिरने से 7 भैंसे दबी मलबे में,रातभर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद 2 भैंसों को बचाया,हादसे में 5 भैंसों की हुई मौत,थाना क्षेत्र के आवरा गांव में धुली बाई पटेल के केलुपोश मकान में हुआ हादसा
अजमेर: कोरोना पर लगाम के लिए अस्पताल अलर्ट
ऑक्सीजन सप्लाई और रखरखाव देख रहे सेना के टेक्नीशियन,गैस रिसाव और पर्याप्त प्रेशर सप्लाई पर है निगरानी,अस्पताल प्रबंधन ने भी निविदा पर तैनात किए तकनीकी कर्मचारी
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Add Comment