बीकानेर: बात नए CMHO की नियुक्ति की !
आखिर मंत्री कल्ला रहे कामयाब, डॉ. बी एल मीना के नाम पर कल्ला कैम्प था पूर्णतया असहमत, जिला स्तर से भी कल्ला की थी कोशिश चाहर को मिले चार्ज , आखिर कल्ला ने मंत्री स्तर पर की बात ,और इस तरह कल्ला कैंप से आया डॉ चाहर का नाम आज, आखिरकार जारी हुए आदेश ,सुनते हैं डॉक्टर मीणा के नाम पर जूनियर कल्ला का “No” का वोट
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने की जोधपुर पुलिस की तारीफ
कहा-‘जोधपुर का हूं मैं बहुत आभारी, पुलिस ने जोधपुर को रखा है बहुत ही संभालकर, कोरोना के इस दौर में बढ़ रहे थे मामले, लेकिन जोधपुर पुलिस के सहयोग से मरीज हुए कम, जनता का भी पुलिस को रहा सहयोग’
भरतपुर रूपवास: पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में लाठी-भाटा जंग
लाठी-भाटा जंग में एक पक्ष के एक महिला समेत 3 लोग घायल, घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, गांव खेरिया जाट की है घटना
बूंदी नैनवां: देई थान क्षेत्र का लुहारपुरा मर्डर प्रकरण
पुलिस टीम को मिली सफलता, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, मायाराम,विकास,मोनू व सोनू को किया गिरफ्तार, पुश्तैनी बाड़े को लेकर आरोपियों ने भाई रामकंवार मीणा की थी हत्या
उदयपुर: गोगुंदा थानाधिकारी प्रवीण सिंह की बड़ी कार्रवाई
चचेरे भाई पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कृष्णा जोशी को लोसिंग से किया गिरफ्तार, रंजिश के चलते चचेरे भाई महेश पर किया था हमला, पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
जयपुर: शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बागावास चौरासी गांव के खंडाका में मारा छापा, अंग्रेजी,देसी शराब के 40 कार्टन किए जब्त, 25 लीटर हथकढ़ शराब भी की जब्त, आरोपी मौके से हुआ फरार, शाहपुरा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की कार्रवाई
जोधपुर: पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का मामला
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 महीने से चल रहा था फरार, 5 आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार, लूणी थाना पुलिस की कार्रवाई
नागौर जायल: नाबालिका के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने
पीड़िता ने एक युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी पर भाई व पिता को मारने की धमकी देने का भी आरोप, रोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
सीकर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 48 घंटे में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार, खंडेला पुलिस थाने की कार्रवाई, 24 मई को पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पाली मारवाड़जंक्शन: दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज
एक ही गांव की बताई जा रही दोनों लड़कियां, सिरियारी थाना क्षेत्र के कादू पुलिस का मामला, एसएचओ सुरेश सारण ने दी जानकारी
करौली: कल 18+ के युवा रहेंगे कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित
वैक्सीन खत्म होने के कारण कल जिले में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का नहीं होगा वैक्सीनेशन, हालांकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगी वैक्सीन, वैक्सीन की अगली खेप आने पर युवाओं को लगेगी वैक्सीन
झुंझनू सिंघाना: आनंद होटल में डीएसटी,क्यूआरटी पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई
5 लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 43 हजार 800 रुपए किए जप्त, ताश पत्ती पर खेल रहे थे जुआ
जयपुर: सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक को लेकर बैठक
मुख्य सचिव निरंजन आर्य कल सुबह 11 बजे लेंगे बैठक, सचिवालय में सीएस निरंजन आर्य की अध्यक्षता में होगी बैठक, वीसी के जरिये जुड़ेंगे संबंधित विभागों के अधिकारी
श्रीगंगानगर: दालों के स्टॉक होल्डर्स को राज्य सरकार ने दी राहत
मिलर व थोक विक्रताओ को करवाया ऑनलाइन लिंक उपलब्ध, 3 दिवस के अंदर करनी होगी स्टाक घोषणा आनलाइन, समस्त जिलों को व्यापारियों की सूची करवाई गई उपलब्ध, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त अनिल कुमार ने जारी किए आदेश
बाड़मेर: तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला
पचपदरा विधायक Madan Prajapat करेंगे CM से मुलाकात, विधायक आज शाम को जयपुर के लिए होंगे रवाना, कल मुख्यमंत्री गहलोत से करेंगे मुलाकात, विधायक ने बयान जारी कर बताया-‘मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर मिलेंगे मुख्यमंत्री से’
बारां केलवाड़ा: भंवरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
क्षेत्र में वाहनों की बैटरियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, भंवरगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश, मामले में भंवरगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कशिश उप्पल,अमनप्रीत सिंह,अजय कुमार यदुवंशी गिरफ्तार
जयपुर: आदर्श नगर विधायक रफीक खान नाखुश !
मेडिकल व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, SMS अधीक्षक से भी हुई बहस, आखिरकार सुधीर भंडारी ने किया डैमेज कंट्रोल
डूंगरपुर: दोवड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े बाइकर्स गैंग के 3 नाबालिग सदस्य
3 पावर बाइक्स भी की बरामद, आरोपियों ने 4 माह में दर्जनों वारदातें करना किया कबूल, अब तक गैंग के 8 सदस्य हो चुके गिरफ्तार
झुंझनू सुल्ताना: किसानों पर कोरोना की मार,नहीं मिल रहे मिर्च के खरीददार
बाड़ियों में मिर्ची की फसल हो रही खराब, सुल्ताना में बड़े पैमाने पर होती है मिर्ची की खेती, कोरोना की वजह से किसानों की नहीं बिक रही मिर्ची
जयपुर: विद्याधर नगर में उजड़ी कच्ची बस्ती का मामला
आरएसएस परिवार ने किया भोजन वितरण, बस्ती के लोगों की नियमित रूप से की जा रही मदद, अखिल भारतीय घुमंतू प्रकोष्ठ के दुर्गादास और अन्य लोग कर रहे मदद
भीलवाड़ा: पत्नी की आनाकानी से नाराज दामाद ने ससुराल में की आत्महत्या
बनेड़ा थाना क्षेत्र के बरण गांव का मामला, बरड़ोद निवासी प्रभुलाल सुवालका पत्नी को लेने गया था बरण गांव, कीटनाशक का सेवन कर दी प्रभुलाल ने जान
जयपुर: SOS बालग्राम में क्वारेंटाइन सेंटर से बच्चा हुआ फरार
बाल ग्राम से संजीव भट्ट ने दी थाने में शिकायत, बालक बिलाल के लापता होने की दी शिकायत, शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही बालक की तलाश
जयपुर: आज मानसरोवर में GEAR के वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ,
GEAR है गारमेन्ट एक्सपोर्टरस एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान, विधायक रफीक खान की पहल से लगा कैंप
बारां: पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तालाब में डुबोकर नाबालिग की हत्या के 7 आरोपी 48 घण्टे में गिरफ्तार, कोटा से 9 लोग मछली पकड़ने के लिये आए हुए थे अंता थाना क्षेत्र, समीर की डूबने से हो गयी थी मौत, परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, SP विनीत कुमार बंसल ने दी जानकारी
कोटा: अब नगर निगम के सुपुर्द की गयी पार्थिव देह परिवहन व्यवस्था
0744-2500229 नंबर पर कॉल करते ही मिलेगी फ्री एम्बुलेंस, अस्पताल प्रबंधन को भी कोविड डेड बॉडी परिवहन व्यवस्था की दे दी डिटेल, कोटा उत्तर-दक्षिण नगर निगमों ने इसके लिये कंट्रोल रूम भी किया स्थापित
कोटा: लोस स्पीकर ओम बिरला का वर्चुअल संवाद
कोटा प्रवास के दौरान लोस स्पीकर कैंप कार्यालय से किया संवाद, प्रबुद्धजनों-सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा-‘कोविड से अपनों को खोने वाले परिवारों की हरसंभव मदद को आये आगे’
जयपुर: नवगठित जिला परिवहन कार्यालयों को पंजीयन कोड आवंटित
पोकरण को मिला RJ-55 पंजीयन कोड, मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से परिवहन विभाग में नया जिला बना पोकरण
झालावाड़: भवानीमंडी नगर पालिका में एसीबी कार्रवाई का मामला
मामले के सह अभियुक्तों पर कार्रवाई, ईओ राधेश्याम छीपा,जेईएन देवमित्र कानूनगो का तबादला, छीपा को लगाया छबड़ा,कानूनगो का किया बूंदी तबादला, स्वायत्त शासन निदेशक ने जारी किए आदेश
जालोर: युवक के अपहरण की सूचना
एक युवक के साथ मारपीट कर दूसरे युवक का अपहरण, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, साथी युवक से पुलिस ले रही मामले की जानकारी, चितलवाना थाना क्षेत्र की घटना
सीकर श्रीमाधोपुर: फर्जी SMS से वकील के ठगे साढे 5 हजार रुपए
बी एस एन एल उपभोक्ताओं को केवाईसी अपडेट कराने के नाम से आया मैसेज, पहले 10 रुपए का रिचार्ज कर केवाईसी अपलोड करने की कही बात, अपलोड के बाद एटीएम नंबर पूछ उड़ाए रुपए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Add Comment