Home » शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग को कटौती से मुक्त या स्वेच्छा से कटौती की छूट की मांग
Uncategorized

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग को कटौती से मुक्त या स्वेच्छा से कटौती की छूट की मांग


बीकानेर।राज्य सरकार द्वारा पुनः कर्मचारियों के वेतन कटौती पर विचार करने पर सरकार को संघ की ओर से शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा निवेदन किया गया है कि राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारियों को वेतन कटौती से मुक्त रखा जावे ।
प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों का वेतन अन्य संवर्गो के वेतन से बहुत कम होता है एवं प्रशासनिक दायित्वों की अधिकता रहती है इस प्रकार अल्पवेतन भोगी कार्मिको पर कटौती से बहुत आर्थिक भार आ सकता है । मकान ऋण बहुत सी अनेक कटौतियों के कारण ओर कम वेतनमान को देखते हुए कटौती से मंत्रालयिक संवर्ग को मुक्त रखने की मांग करता है । कोरोना काल ही नही हर किसी भी आपदा में हमारा मंत्रालयिक संवर्ग ने हमेशा सरकार को बहुत सहयोग दिया है और यह संवर्ग अभी भी सरकार का सहयोग करेगा । इसलिये निवेदन है कि इस संवर्ग को कटौती से मुक्त या स्वेच्छा से कटौती की छूट दी जाये।
इस संदर्भ में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर ने सोशल ग्रुप पर मीटिंग कर प्रदेश के पदाधिकारियों से रॉय मशवरा किया और मंत्रालयिक कर्मचारियों की वेतन कटौती करने की अटकलों को सरकार द्वारा खारिज करने की बात कही संघ के पदाधिकारी मंत्रालयिक संघर्ष समिति सहित सभी महासंघों समितियों से भी अपील करता है कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की जैसी अपील आप भी सरकार से कर सहयोग करे । सरकार द्वारा इतनी मंहगाई बढ़ने के बाद भी महगाई भत्ता भी नही मिल रहा है साथ ही कर्मचारियों पर अनेक आर्थिक बोझ होने के कारण यह संवर्गआर्थिक रूप से बहुत परेशान है 3600 रुपये ग्रेड पे की माँग भी लंबित है ।

प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एवं मदनमोहन व्यास-संस्थापक श्री राजेश व्यास संरक्षक श्री विष्णु पुरोहित प्रदेश परामर्शक श्रीकमलनारायण आचार्य सम्भागअध्यक्ष बीकानेर श्रीअविकान्त पुरोहित जिला अध्यक्ष बीकानेर श्रीगिरिराज हर्ष जयपुर के श्रीअनूप नलावत प्रदेश परामर्शक श्रीराजेन्द्र मीणा श्रीसंदीप धाबाई तथा बाड़मेर ने साथी श्री पीराराम श्री दुर्जन सिंह जोधपुर के साथीश्री राधेश्याम थानवी श्रीशिवकुमार कल्ला श्रीकमलेश व्यास श्रीओम सारडा श्री गोपाल कल्ला अजमेर से श्रीमनोज वर्मा फलोदी के श्री दिनेशजोशी सिरोही के श्री इंदरसिंह राजसमन्द के सुरेश ,बारा के अभिषेक राघव बूंदी के मुकेश मेघवंशी पाली के मुकेश बोहरा , राजेश जोशी ,अलवर से मुकेश शर्मा चितौडगढ ,राकेश मोड़ झुंझुनूं ,सुरेश भांभू सवाई माधोपुर, प्रभुदयाल गुप्ता धौलपुर , गोपाल शर्मा नागौर , रामस्वरूप विश्नोई करौली के राजेन्द्र सिंह अजमेर के वर्द्धमान जैन, टोक से कन्हैया लाल चौधरी झालावाड़ से दिनेश गुप्ता, उदयपुर से महेंद्र सिंह दिलीप राणा राजसमन्द से विनय पालीवाल, चुरू से प्रकाश शर्मा कुलदीप ढ़ाका, भीलवाड़ा शिवराज आचार्य ,पोकरण से अजय केवलिया जैसलमेर आईदान जी बूंदी से श्री मुकेश मेघवंशी जालोर से दिनेश भट्ट कोटा से श्री मनोज श्रगी सीकर से महेंद्र सिंह भरतपुर से प्रदीप शर्मा श्री मुनिद्र सिंह हनुमानगढ़ के अमरजीत सिंह डूंगरपुर जिगनेश शर्मा दौसा श्रीराजेन्द्र सिंह यादव शामिल थे।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!