ARTICLE : social / political / economical / women empowerment / literary / contemporary Etc . Covid-19

दो जून से दो जूण की रोटी के लिये पिछले 46 दिनों से मशक्कत कर रहे व्यापारियों को सरकार का फरमान खल रहा है

बीकानेर । 2 जून से बीकानेर के खुले बाजारों की समस्त श्रेणी की दुकानें खुलने जा रही है। कलेक्टर नमित मेहता ने आज पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित अधिकारियों की बैठक लेकर सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है । ऐसे में 2 जून से सुबह 6 बजे से 11 बजे तक अधिकतर बाजार खुल जाएगा। हालांकि खजांची मार्केट, जैन मार्केट, भैरूं जी गली, लाभू जी कटला, केईएम रोड़ व स्टेशन रोड़ के व्यापारियों ने कोटगेट पुलिस से बैठक कर 7 जून तक बंद पर सहमति जताई है । वहीं कोटगेट सब्जी मंडी ए बी प्लान के तहत खुलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य कटलों व भीड़ भाड़ वाले बाजारों के लिए प्रशासन अथवा पुलिस व्यापारियों से बैठक कर प्लान बनाएगा। जिन मॉल, कटलों आदि में वातानुकूलित सिस्टम है, उनको नहीं खोला जाएगा।
व्यापारी चाहते है कि बाजार का समय बढ़े तभी व्यापारियों को लाभ होगा । सुबह 6 से 11 बजे तक मार्केट खुलने से कोई फायदा नहीं है । अत : कुछ मार्केट एसोसिएशन ने स्वेच्छा से 7 जून तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है । प्रदेश सरकार की ओर से आई नई गाइडलाइन में बाजार खोलने की अनुमति के बाद बीकानेर व्यापार मंडल और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई , जिसमें व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि राज्य सरकार ने कल से प्रदेश में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है लेकिन बीकानेर के व्यापारियों ने महामारी को देखते हुए 7 जून तक बाजार बंद रखने का निर्णय किया है । आज कोटगेट थाना क्षेत्र के समस्त व्यापारियों ने सीओ सिटी सुभाष शर्मा और उनके साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि 7 जून तक वह सभी लोग अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखेंगे । इस निर्णय के अनुसार केईएम रोड , खजांची मार्केट , जैन मार्केट , तोलियासर भैरूजी की गली , लाभूजी का कटला , सट्टा बाजार , गुरुनानक मार्केट , बीकानेर स्टेशन रोड , रानीबाजार , गंगाशहर रोड , मॉर्डन मार्केट 7 जून तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।बैठक में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी , लाभूजी का कटला के विनीत जैन , महेश खंडेलवाल , मनोज जैन , खजांची मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल मावानी , नरेन्द्र गहलोत , कोयला गली व्यापार संघ के पारस कोचर , केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन के जतिन यादव , प्रेम खंडेलवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
दो समूहों में खुलेगी सब्जी मंडी वहीं कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित तीनों सब्जी मंडियां दो समूह के अनुसार खुलेंगी।सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी मुरलीधर सर्वटा , मुन्नालाल , एसडी चौहान , आरीफ पठान व गुलाम हुसैन ने बताया कि डागा बिल्डिंग , कोटगेट व फड़बाजार स्थित सब्जी की दुकानें एक तरफ की एक दिन और दूसरे तरफ की दूसरे दिन के हिसाब से खुलेंगी।इसके अतिरिक्त सभी श्रेणियों की दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेगी।इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट , प्रोसेस्ड फूड , बेकरी , मिष्ठान भंडार से टेक अवे की सुविधा मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे तक रहेगी । वहीं इन प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन रात दस बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति होगी ।
Report By : Sahil pathan

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!