बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिविरा पंचांग के ड्राफ्ट एवम अनुमोदन पत्र अनुमोदना हेतु शासन सचिव को प्रेषित किया था।जिसे सोशल मीडिया पर नवीन सत्र का शिविर पंचांग बताकर वायरल कर दिया गया।
जिसके पश्चात माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया है कि भेजा गया ड्राफ्ट और नवीन सत्र का पंचांग अनुमोदना हेतु शासन को प्रेषित किया गया है।उन्होंने कहा कि एक पत्र जो कि वायरल किया जा रहा है यह पत्र, आगामी सत्र हेतु शिविरा पंचांग का प्रस्ताव मात्र है, जो कि शासन को अनुमोदन हेतु भेजा गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि यह प्रस्ताव केवल विचारार्थ है जोकि अंतिम स्वरूप देने पर अंतिम अनुमोदन के पश्चात ही प्रभावी हो सकेगा । अतः इसे अभी प्रभावी नहीं माना जाए।
Add Comment