जयपुर।वुमन पावर सोसाइटी कोरोना पीड़ितों के लिए लगातार खाने की व्यवस्था कर रही हैं। संस्था की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने बताया कि जयपुर अध्यक्ष रीना वेदवाल अपनी टीम के साथस्वयं कोरोना पोसिटिव होने के बाद भी पूर्ण हौसले के साथ ये सेवा दे रही हैं ।
आज जयपुर के आर यू एच एस हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में संस्था द्वारा खाना वितरण किया गया। जिसमे जिला प्रभारी संजय ,रेखा नायक ,कमलेश नागर, मनोज जांगिड़ का सहयोग रहा।
इसके साथ ही रीना वेदवाल द्वारा आज एक ओर नेक कार्य भी किया गया। बुधवार को खाना वितरण के बाद जब रीना वेदवाल घर जा रही थी तो रास्ते मे एक रेल्वे क्रोसिंग पर फाटक के खुलने का इंतजार कर रही थी ।तभी रीना वेदवाल ने देखा कि उनसे 100 मीटर की दूरी पर ही एक महिला आत्महत्या करने जा रही थी।रीना जी ने एक सेकंड जाया किये बगैर उस महिला को वहाँ से हटाया और पुलिस को सूचित किया ।इस सब मे वो स्वयं भी चोटिल हुई । जांच में पता चला कि झालाना निवासी मधु पति घनश्याम से विवाद के चलते ये कदम उठा रही थी ।तीन बच्चो की माँ मधु की जान बचा कर रीना जी ने जो कार्य किया संस्था उनके इस कार्य की प्रशंसा करती है।
वुमन पावर सोसाइटी की जयपुर अध्यक्ष रीना वेदवाल ने बचाई एक जिंदगी

Add Comment