Home » निजी स्कूलों हेतु आर टी ई के तहत ऑनलाइन पढ़ाई का ब्यौरा देने हेतु पोर्टल4जून से 8जून तक अनलॉक
Education Rajasthan Govt. News

निजी स्कूलों हेतु आर टी ई के तहत ऑनलाइन पढ़ाई का ब्यौरा देने हेतु पोर्टल4जून से 8जून तक अनलॉक

बीकानेर। निजी विद्यालयों हेतु फीस के लिए आवेदन करने और ऑनलाइन पढ़ाई का ब्योरा देने के लिए पोर्टल 4 जून से 8जून तक खोल दिया गया है।इस संदर्भ के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में शिक्षा विभाग ने 22 मई आवेदन की अंतिम तिथि रखी थी।जिसके बाद कुछ प्राइवेट स्कूल संगठनो ने पोर्टल भरने से मना कर दिया था।आवेदन नहीं करने वाले विद्यालयों से रिप्रेजेंटेशन देकर प्रार्थना पत्र लिए गए थे।इस आधार पर अब 4जून से 8जून तक पोर्टल खोल दिया गया है।यदि विद्यालय इस अवधि तक आवेदन नहीं करेंगे तो उन्हें आर टी ई का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!