Ministry of home affairs

कोविड की वजह से भारत में फंसे विदेशियों के वीजा की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई


नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने कोविड-19 महामारी (Covid19 Pandemic) के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. वीजा की अवधि में यह वृद्धि नि:शुल्क आधार पर की गई है.
वैध भारतीय विजा पर आने वालों के लिए बढ़ाई गई है अवधि:
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने कहा कि मार्च, 2020 से कोविड महामारी के कारण सामान्य वाणिज्यिक उड़ानों (Commercial Flights) की अनुपलब्धता के कारण कई विदेशी नागरिक देश में फंसे हुए हैं जो वैध भारतीय वीजा (Indian Visa) पर उस तारीख से पहले भारत आए थे. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ऐसे विदेशी नागरिकों के सामने अपना वीजा बढ़ाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 29 जून, 2020 को एक आदेश जारी किया था.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने के बाद से 30 दिनों तक होगी वैध:
आदेश में कहा गया था कि ऐसे विदेशी नागरिकों (Foreign Nationals) के वीजा की अवधि 30 जून के बाद समाप्त होने की स्थिति में ऐसे विदेशी नागरिकों के भारतीय वीजा या रहने की अवधि सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के फिर से शुरू होने की तारीख से 30 दिनों तक मुफ्त आधार पर वैध मानी जाएगी. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐसे विदेशी नागरिक मासिक आधार पर अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन करते रहे हैं
31 अगस्त तक बढ़ी है वीजा की अ​वधि:
बयान में कहा गया है कि सामान्य वाणिज्यिक उड़ानों के फिर से शुरू नहीं होने के आलोक में मंत्रालय ने इस मामले में पुनर्विचार किया और यह निर्णय लिया गया है कि भारत में फंसे ऐसे विदेशी नागरिकों के भारतीय वीजा की अवधि को 31 अगस्त 2021 तक वैध माना जाएगा. अधिक समय तक रहने को लेकर ऐसे लोगों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
ऐसे विदेशी नागरिकों को अपने वीजा की अवधि के विस्तार के लिए संबंधित ‘एफआरआरओ या एफआरओ’ को कोई आवेदन जमा करने की जरूरत नहीं होगी.

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »