बीकानेर।वीडियो कॉल पर नग्न होकर युवती को प्रताड़ित करने तथा उठा ले जाने की धमकी देने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है।
कोटगेट थाने में रानी बाज़ार औद्योगिक क्षेत्र निवासी आसिफ पुत्र बाबू के खिलाफ एक 18 वर्षीय युवती की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि आसिफ उसकी पुत्री को डरा धमकाकर भगा ले गया था। बाद में पुत्री घर आ गई। उस समय आसिफ और उसके परिवार ने परिवादिया की पुत्री के अश्लील फोटो व वीडियो ले लिए थे। अब आसिफ वीडियो कॉल करता है तथा वीडियो कॉल पर नग्न हो जाता है। अश्लील हरकतें करता है तथा अश्लील फोटो व वीडियो भेजता है।
आसिफ पर आरोप है कि वो युवती को उठा ले जाने की धमकी देता है। नंबर ब्लॉक करने पर नये नंबर से मैसेज व वीडियो कॉल करता है।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा के अनुसार जनवरी में युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उस समय युवती नाबालिग थी। उस समय आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया था। उसके खिलाफ चालान भी पेश किया जा चुका है पर आरोपी जमानत पर बाहर आ गया।
युवती अब बालिग हो चुकी है तब इसी युवती ने मां के खिलाफ भी मारपीट व घर से निकालने की शिकायत दी थी। बाद में राजीनामा हो गया। अब पुनः आरोपी के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे से मुकदमा दर्ज हुआ है। वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया गया है।
हालांकि वीडियो वायरल करने के सबूत अब तक पुलिस को नहीं मिले हैं।
पुलिस ने 363, 506 आईपीसी 66 सी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।
Add Comment