ARTICLE : social / political / economical / women empowerment / literary / contemporary Etc .

बिखर गई राजस्थान के साबरी ब्रदर्स की जोड़ी : मशहूर कव्वाल सईद साबरी का भी निधन ; दो महीने पहले बड़ा बेटा फरीद भी चल बसा था , राज कपूर ने डायरी में लिखा था- हिना फिल्म में साबरी ब्रदर्स ही गाएंगे ‘ देर ना हो जाएं कहीं ‘ गाना

बॉलीवुड फिल्म ‘ सिर्फ तुम ‘ में ‘ इक मुलाकात जरूरी है सनम ‘ और ‘ हिना ‘ फिल्म में ‘ देर ना हो जाए ‘ सुपरहिट गीत गाकर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मशहूर कव्वाल सईद साबरी ( 85 ) का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया । वे पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे । सईद साबरी के निधन के करीब दो महीने पहले ही उनके बड़े बेटे मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का भी इंतकाल हो गया था । देश विदेश में कव्वाल सईद साबरी और उनके दोनों बेटे फरीद व अमीन की जोड़ी साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर थी । पहले फरीद साबरी और अब उनके पिता सईद साबरी की मौत के बाद यह जोड़ी बिखर गई । सईद साबरी ने ही बेटे फरीद और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ में मिलकर ‘ हिना ‘ फिल्म के लिए कव्वाली ‘ देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए ‘ गीत गाया था । इसके बाद साबरी ब्रदर्स ने मिलकर ‘ सिर्फ तुम ‘ मूवी के लिए ‘ इक मुलाकात जरूरी है सनम ‘ गाया । रविवार को मथुरा वालों की हवेली से सईद साबरी का शव घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया । साबरी बंधु जयपुर के रामगंज में रहते हैं ।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!