जयपुर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हर रोज प्रदेश में एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों को दबोच रही है. ताजा मामला प्रदेश के बीकानेर और बाड़मेर जिले का है, जहां पर एसीबी ने दोनों जगहों पर अलग अलग कार्रवाई करते हुए घूसखोरों को ट्रैप किया है.
बीकानेर में मेडिकल कॉलेज का चीफ अकाउंटेंट गिरफ्तार:
आपको बता दें कि आज एसीबी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. AD SP रजनीश पूनिया ने बताया कि बीकानेर में मेडिकल कॉलेज का चीफ अकाउंटेंट 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई DG बीएल सोनी के निर्देशन में हुई हैं. आरोपी ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई के पुराने भुगतान के लिए कमीशन मांग रहा था. करप्ट केके गोयल के पास IGNP का भी अतिरिक्त कार्यभार है.
बाड़मेर में ग्राम पंचायत का LDC ट्रैप:
एसीबी की दूसरी कार्रवाई बाड़मेर जिले में हुई. यहां पर ग्राम पंचायत के LDC को ट्रैप किया है. 2500 रुपए की रिश्वत लेते जगदीश नाथ को ट्रैप किया है.यह मामला चौहटन पंचायत समिति की डेलूओ का तला ग्राम पंचायत का है. यह कार्रवाई ACB ASP रामनिवास ने की. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने प्रति मज़दूर 200 रुपए की रिश्वत मांगी थी. फिर 3 हज़ार रुपए में सौदा तय हुआ था. अभी 2500 रुपए और बाद में 500 रुपए की राशि देने का तय हुआ था. आज 2500 रुपए की राशि लेते हुए एसीबी ने घूसखोर को गिरफ्तार किया है. गौरतलब हैं कि राजस्थान में सोमवार को ACB ने तीन जिलों में सुपर ट्रैप किया था. आपको बता दें कि एसीबी ने प्रदेश की राजधानी जयपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा में 4 कर्मचारी, पटवारी और कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

Add Comment