बीकानेर।पूरे एक माह बाद कोरोना लॉकडाउन के बाद से प्रदेश में थमे रोडवेज के पहिए कल से एक बार फिर घूमने लगेंगे।
बीकानेर डिपो से लगभग 50 बसें निर्धारित मार्गो पर चलने लगेगी। कल से शुरू हो रही बसों के संचालन को लेकर बीकानेर में प्रारंभिक तौर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । बसों का संचालन अनुमत क्षमता और कोविङ गाइडलाइन की पालना के अनुसार किया जाएगा। यात्री भार के अनुसार बसों की संख्या डिपो स्तर पर ही तय होगी। कल से अपने गंतव्य स्थलों पर जाने वाली बसों के संचालक के लिए रोडवेज प्रशासन ने चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगा दी है। बीकानेर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक श्रीमती इंदिरा गोदारा ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर थर्मल गन से स्कैनिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। नियमित रूप से बस और स्टैंड का सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। वही सभी बस स्टैण्डों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्टैण्ड व बस में प्रवेश देने की सख्ती पूरी तरह लागू होगी। बसों व स्टैण्डों को सैनेटाइज किया जाएगा। यात्री रोडवेज बसों के लिए टिकट ऑनलाइन बुक करा सकेंगे । वही बीकानेर आगार के मैनेजर ऑपरेशन नेमीचंद प्रजापत ने बताया की बसों की पूर्ण रूप से साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन के साथ-साथ काफी दिन से पड़ी इन बसों में किसी भी प्रकार की रास्ते मे कोई तकनीकी खराबी ना आए उसको भी दुरुस्त किया जा रहा है ।
बीकानेर में कल से फिर घूमेंगे बसों के चक्के

Add Comment